परमबीर पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, कहा- देशमुख के खिलाफ शिकायत वापस लेने का डाला जा रहा दबाव

परमबीर पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, कहा- देशमुख के खिलाफ शिकायत वापस लेने का डाला जा रहा दबाव

Tejinder Singh
Update: 2021-05-17 16:07 GMT
परमबीर पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, कहा- देशमुख के खिलाफ शिकायत वापस लेने का डाला जा रहा दबाव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड़ रुपए की वसूली का आरोप लगाने वाले मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने उनके खिलाफ शुरु की गई विभागीय जांच के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने याचिका में आरोप लगाया है कि  जांच के जरिए उन पर दबाव बनाया जा रहा है कि वे पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ शिकायत को वापस लें।

परमबीर सिंह ने अपनी याचिका में कहा है कि राज्य सरकार के जांच अधिकारी उन्हें झूठे मामलों में फंसाने का प्रयास कर रहे है और उनके द्वारा पूर्व गृहमंत्री देशमुख के खिलाफ की गई शिकायत को वापस लेने की धमकी दी जा रही है, जिसकी जांच बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले के अनुसार सीबीआई द्वारा की जा रही है। पूर्व पुलिस आयुक्त का कहना है कि उन्होंने सीबीआई के सामने जांच अधिकारी से फोन पर हुई बातचीत के दौरान धमकी देने वाले टेप पेश किए हैं।

Tags:    

Similar News