पाटील की पहल : इलाज के लिए मुंबई में आने वाले मरीज और परिजन को मामूली दर पर रहने की सुविधा 

पाटील की पहल : इलाज के लिए मुंबई में आने वाले मरीज और परिजन को मामूली दर पर रहने की सुविधा 

Tejinder Singh
Update: 2018-07-09 14:12 GMT
पाटील की पहल : इलाज के लिए मुंबई में आने वाले मरीज और परिजन को मामूली दर पर रहने की सुविधा 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश भर से मुंबई के अस्पतालों में इलाज के लिए आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को अब सावली केयर सेंटर में मामूली दर पर रहने की सुविधा मिल सकेगी। चैतन्य प्रतिष्ठान की तरफ से चलाए जाने वाले सावली केयर सेंटर अहमद सेलर कंपाउंड, महात्मा फुले रोड, नायगांव, दादर (पूर्व) में शुरू किया जाएगा। मंगलवार को सावली केयर सेंटर का उद्धाटन अंजलि चंद्रकांत पाटील करेंगी। इस मौके पर मुंबई मनपा के चिकित्सा शिक्षा व प्रमुख अस्पतालों के निदेशक डॉ. अविनाश सुपे उपस्थित रहेंगे।

यह परियोजना प्रदेश के राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटील की परिकल्पना से कार्यान्वित हो रही है। सावली केयर सेंटर में इलाज के लिए मुंबई आने मरीजों के लिए 20 विशेष कक्ष में रहने की सुविधाएं हैं। इसके साथ ही हर मरीज के साथ आने वाले 2- 2 परिजनों के लिए आवास की सुविधा मिलेगी। इस सेंटर में कुल 60 व्यक्तियों के रहने की व्यवस्था है। अत्याधुनिक व वातानुकूलित सेंटर में विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवक 24 घंटे सेवा में उपलब्ध रहेंगे। 
 

Similar News