पवार बोले - वैकल्पिक मोर्चा बना तो कांग्रेस को लेंगे साथ, राकांपा में शामिल हुए सुबोध मोहिते

पवार बोले - वैकल्पिक मोर्चा बना तो कांग्रेस को लेंगे साथ, राकांपा में शामिल हुए सुबोध मोहिते

Tejinder Singh
Update: 2021-06-25 16:52 GMT
पवार बोले - वैकल्पिक मोर्चा बना तो कांग्रेस को लेंगे साथ, राकांपा में शामिल हुए सुबोध मोहिते

डिजिटल डेस्क, मुंबई।नई दिल्ली में अपने आवास पर विपक्षी दलों के नेताओं के साथ बैठक के बाद रांकापा अध्यक्ष शरद पवार ने शुक्रवार को पुणे में कहा कि राष्ट्र मंच की बैठक में तीसरा मोर्चा बनाने को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई थी लेकिन अगर कोई वैकल्पिक मोर्चा खड़ा करना है तो कांग्रेस को साथ लेकर ही किया जाएगा। पवार ने कहा कि दिल्ली की बैठक में मैंने यही बात कही थी। शुक्रवार को पुणे में पत्रकारों से बातचीत में जब पवार से पूछा गया कि क्या वह एक नए वैकल्पिक गठबंधन का चेहरा होंगे? तो उन्होंने कहा कि बैठक में हमने चर्चा नहीं की है, लेकिन मुझे लगता है कि सामूहिक नेतृत्व की भूमिका निभाते हुए हमें आगे बढ़ना होगा। मैंने यह वर्षों तक किया लेकिन अभी मैं सभी को एक साथ रखने, उनका मार्गदर्शन करने और उन्हें मजबूत करने के लिए काम करूंगा। महाराष्ट्र में कांग्रेस के अकेले चुनाव लड़ने संबंधी बयान पर पवार ने कहा कि हर राजनीतिक दल को अपना विस्तार करने का अधिकार है। हम अपनी पार्टी कार्यकर्ताओं की ऊर्जा बढ़ाने के लिए ऐसे बयान भी देते हैं। इसी तरह, अगर कांग्रेस ऐसा कुछ कहती है तो हम इसका स्वागत करते हैं क्योंकि यह उनका अधिकार है। 

अब राकांपा में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध मोहिते

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध मोहिते राकांपा में शामिल हो गए हैं। शुक्रवार को पुणे में राकांपा अध्यक्ष शरद पवार की मौजूदगी में मोहिते ने पार्टी में प्रवेश किया। पवार ने कहा कि मैंने मोहिते को लोकसभा में केंद्रीय मंत्री के रूप में काम करते हुए देखा है। हमने लोकसभा में बहुत कम समय में उनकी प्रतिभा को पहचान लिया था। पवार ने कहा कि मोहित राज्य के आम लोगों की समस्याओं के लिए काम करें। हमारी तरफ से उन्हें पूरा सहयोग दिया जाएगा। इससे पहले साल 1999 में मोहिते शिवसेना के टिकट पर नागपुर की रामटेक लोकसभा सीट से सांसद चुने जाने के बाद केंद्र की वाजयेपी सरकार में केंद्रीय मंत्री बने थे। पर बाद में उद्धव ठाकरे से मतभेद के बाद शिवसेना छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए और कांग्रेस के टिकट पर रामटेक से लोकसभा का चुनाव लड़ा लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाए। कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव भी लड़े-हारे और कुछ दिनों तक गुमनामी में रहने के बाद उन्होंने विधान परिषद सदस्य विनायक मेटे के संगठन शिवसंग्राम में प्रवेश किया। मेटे का साथ छोड़ने के बाद वे पूर्व सांसद राजू शेट्टी की पार्टी स्वाभिमानी शेतकरी संगठन में शामिल हुए। इसके बाद मोहिते ने शेतकरी संगठन को छोड़कर 18 फरवरी 2020 को नया संगठन बनाने की घोषणा की थी लेकिन यह संगठन आकार नहीं ले पाया। अब जाकर उन्होंने राकांपा का दामान थामा है। 
 
 

Tags:    

Similar News