28 जून से महाराष्ट्र में सैलून खोलने की अनुमति, दाढी बनाने पर रहेगी रोक

28 जून से महाराष्ट्र में सैलून खोलने की अनुमति, दाढी बनाने पर रहेगी रोक

Tejinder Singh
Update: 2020-06-25 12:56 GMT
28 जून से महाराष्ट्र में सैलून खोलने की अनुमति, दाढी बनाने पर रहेगी रोक

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन के बीच सैलून खोलने की अनुमति दी है। राज्य में सैलून की दुकानों को 28 जून से खोला जा सकेगा। सैलून में केवल बाल कटिंग की जा सकेगी। दाढ़ी बनाने की अनुमति नहीं होगी। बाल कटिंग करने वाले और ग्राहक को मास्क पहनना अनिवार्य होगा।गुरुवार को मंत्रालय में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद प्रदेश के परिवहन मंत्री अनिल परब ने यह जानकारी दी। पत्रकारों से बातचीत में परब ने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में सैलून शुरू करने की अनुमति देने का फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि अभी ब्यूटी पार्लर और स्पा सेंटर को खोलने की अनुमति नहीं होगी। परब ने कहा कि मंत्रिमंडल की बैठक में जिम शुरू करने को लेकर चर्चा हुई है लेकिन इस बारे में अंतिम फैसला नहीं हुआ है।

वहीं प्रदेश के वस्त्रोद्योग मंत्री असलम शेख ने कहा कि सरकार ने मस्जिद में जुमे की नमाज अता करने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया है। राज्य में अभी किसी भी प्रार्थना स्थल को शुरू करने की अनुमति नहीं है। सरकार का पहली प्राथमिकता कोरोना से जंग जीतने की है। 

 

Tags:    

Similar News