प्लांट में आई दिक्कत, 2 घंटे थमा ऑक्सीजन का उत्पादन

प्लांट में आई दिक्कत, 2 घंटे थमा ऑक्सीजन का उत्पादन

Bhaskar Hindi
Update: 2021-04-23 09:56 GMT
प्लांट में आई दिक्कत, 2 घंटे थमा ऑक्सीजन का उत्पादन

डिजिटल डेस्क जबलपुर । रिछाई स्थित जैनिम प्लांट में  गुरुवार को 2 घंटे तक ऑक्सीजन का उत्पादन थमा रहा। उत्पादन थमने की जैसे ही खबर मिली हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने आनन-फानन में संपर्क किया तो पता चला कि आदित्य प्लांट वालों का लिक्विड का एक टैंकर गुरुवार की दोपहर तक आने वाला है। टैंकर जैसे ही पहुँचा उससे लिक्विड दिलवाई गई, तब कहीं जाकर प्लांट शुरू हो पाया। नोडल अधिकारी व एसडीएम अनुराग तिवारी ने बताया कि जबलपुर में गुरुवार की रात तक दो टैंकर पहुँचे हैं, जिसमें 20-20 टन ऑक्सीजन आई है। इसी तरह एक टैंकर से और साढ़े 6 टन ऑक्सीजन आई है, जिससे अब ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर किसी तरह की परेशानी नहीं रहेगी। 
औद्योगिक सिलेंडर का ऑक्सीजन सिलेंडर के रूप में हो उपयोग 
 जिला प्रशासन और जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र द्वारा जिले की ऐसी समस्त औद्योगिक इकाइयों से कहा गया है कि कोविड 19 संक्रमण के बढ़ते दौर में औद्योगिक ऑक्सीजन सिलेंडर को जिले के ऑक्सीजन फिलर /एएसयू आदित्य एयर प्रोडक्ट, रिछाई, जैनिम इंडस्ट्रीज रिछाई एवं संजीवनी एयर प्रोडक्ट, ग्राम लिट्टी पनागर को तत्काल उपलब्ध करावें ताकि इन सिलेंडरों को परवर्तित कर मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडर के रूप में उपयोग किया जा सके। 
 

Tags:    

Similar News