मुंबई में पीएम-उद्धव की सभा : वंचित आघाड़ी लगाएगी काले झंडे, प्रज्ञा ठाकुर की उम्मीदवारी का विरोध

मुंबई में पीएम-उद्धव की सभा : वंचित आघाड़ी लगाएगी काले झंडे, प्रज्ञा ठाकुर की उम्मीदवारी का विरोध

Tejinder Singh
Update: 2019-04-22 12:41 GMT
मुंबई में पीएम-उद्धव की सभा : वंचित आघाड़ी लगाएगी काले झंडे, प्रज्ञा ठाकुर की उम्मीदवारी का विरोध

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रकाश आंबेडकर के नेतृत्व वाले वंचित बहुजन आघाडी ने ऐलान किया है कि आगामी 26 अप्रैल को बांद्रा-कुर्ला कामप्लेक्स (बीकेसी) के एमएमआरडीए मैदान पर होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा का विरोध करेगी। इसके लिए शहर भर में काले झंडे लगाए जाएंगे। आगामी शुक्रवार 26 अप्रैल की शाम बीकेसी में प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा का आयोजन किया गया है। मंच पर शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे भी होंगे। चुनाव सभा के लिए भाजपा ने छह मैदान बुक किए हैं। भाजपा और शिवसेना पीएम की चुनावी सभा की तैयारी में जोरशोर से लगी है। पीएम की जहां सभा है वह मैदान उत्तर मध्य लोकसभा चुनाव क्षेत्र में आता है। यहां से भाजपा ने वर्तमान सांसद पूनम महाजन और कांग्रेस ने पूर्व सांसद प्रिया दत्त उम्मीदवार हैं।

इस सीट से वंचित बहुजन आघाडी ने अब्दुल रहमान अंजारिया को अपना उम्मीदवार बनाया है। फिलहाल अंजारिया कहीं भी चुनावी परिदृश्य में नहीं दिखाई दे रहे हैं। पीएम के विरोध की बाबत भारिपा बहुजन महासंघ के जिला अध्यक्ष सतीश शिंदे का कहना है कि प्रज्ञा ठाकुर ने शहीद पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे के बारे में जो बयान दिया है। पार्टी उसका विरोध करती है। विरोध स्वरूप प्रधानमंत्री को बीकेसी में चुनावी सभा नहीं करने देगी। एमआईएम के नेता सोहैल अहमद खान का कहना है कि एक आतंकवादी को भाजपा ने टिकट कैसे दिया है? 
 

 

Tags:    

Similar News