सतना: पी.एम. स्वनिधि स्ट्रीट वेण्डर योजना का लाभ पाकर बेहद खुश है उपेन्द्र "खुशियों की दास्तां"

सतना: पी.एम. स्वनिधि स्ट्रीट वेण्डर योजना का लाभ पाकर बेहद खुश है उपेन्द्र "खुशियों की दास्तां"

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-09-12 09:46 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, सतना। सतना प्रधानमंत्री स्वनिधि स्ट्रीट वेण्डर योजना का लाभ पाकर सतना नगर के पतेरी पावर हाउस निवासी उपेन्द्र शर्मा बेहद खुश है। उपेन्द्र पन्ना रोड में सार्थक हास्पिटल के समीप मिनी रेस्टोरेन्ट के नाम से चाय, नाश्ता, कॉफी, समोसा के साथ फल का व्यवसाय करते हैं। कोरोना काल में लॉकडाउन होने की वजह से उनका व्यवसाय पूरी तरह से बंद हो गया था। उपेन्द्र की जमा पूंजी भी घर परिवार की आजीविका चलाने में खर्च हो गई। लॉकडाउन खुलने के बाद उपेन्द्र अपने व्यवसाय को पुनः शुरू करना चाह रहे थे। लेकिन आर्थिक संकट की वजह से वे अपना धंधा शुरू नही कर पाए। तभी उपेन्द्र को प्रधानमंत्री स्वनिधि स्ट्रीट वेण्डर योजना की जानकारी लगी। उन्होने योजना का लाभ लेने के लिए अपना पंजीयन कराया। उपेन्द्र को बिना किसी परेशानी के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया उमरी शाखा से 10 हजार रूपये का ब्याज मुक्त ऋण प्राप्त हुआ। बैंक से मिले राशि से उपेन्द्र ने पुनः अपना व्यवसाय प्रारंभ किया। उपेन्द्र सड़क के किनारे दुकान चलाकर पत्नी, बच्चों तथा वृद्ध पिता समेत पूरे परिवार की आजीविका चला रहे है। उपेन्द्र शर्मा कहना है कि सरकार ने संकट की घड़ी में उनकी सुध लेकर जो आर्थिक सहयोग प्रदान किया है वह किसी बड़ी सौगात से कम नही है। श्री शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान व्यवसाय बंद होने पर सरकारी राशन से ही परिवार का गुजर बसर हुआ है। लॉकडाउन के बाद भी सरकार ने पीएम स्वनिधि योजना का लाभ देकर व्यवसाय पुनः प्रारंभ कराया। उपेन्द्र ने प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री की जनकल्याणकारी नीतियों की सराहना करते हुए सरकार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Similar News