पीएनबी घोटाला : विशेष अदालत ने ठुकराई नीरव मोदी की मांग 

पीएनबी घोटाला : विशेष अदालत ने ठुकराई नीरव मोदी की मांग 

Tejinder Singh
Update: 2020-02-24 16:05 GMT
पीएनबी घोटाला : विशेष अदालत ने ठुकराई नीरव मोदी की मांग 

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  एक विशेष अदालत ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के करोड़ रुपए के घोटाले के मामले में आरोपी नीरव मोदी के उस आवेदन को खारिज कर दिया है जिसमें उसने मांग की थी कि उसकी संपत्ति जब्त करने का आदेश देने से पहले उसके पक्ष को भी सुना जाए। 29 फरवरी से मोदी की संपत्ति की जब्त करने के आवेदन पर सुनवाई शुरु होगी। 

पिछले साल मोदी को भगौडा आर्थिक अपराधी घोषित किया गया था। इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ने मोदी की भारत व विदेश में स्थिति संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरु की थी। इस बीच पीएनबी ने कोर्ट में आवेदन दायर कर ईडी द्वारा संपत्ति जब्त किए जाने का विरोध किया था। बैंक का कहना था कि नीरव मोदी की संपत्ति सीधे उसे सौप दी जाए। ताकि नीरव मोदी से बकाया कर्ज की वसूली की जा सके। इसके मद्देनजर मोदी ने कोर्ट में आवेदन दायर किया था और बैंक की ओर से दायर किए गए आवेदन की प्रति दी जाए और बैंक के आवेदन पर कोई भी फैसला सुनाए जाने से पहले उसका भी पक्ष सुना जाए। गौरतलब  है कि ईडी ने फिलहाल मोदी की 1396.07 करोड़ रुपए की संपत्ति की सूची बनाई है। 

 

Tags:    

Similar News