पीएनबी घोटाला : सुब्रह्मण्यम सहित तीन लोगों को मिली जमानत

पीएनबी घोटाला : सुब्रह्मण्यम सहित तीन लोगों को मिली जमानत

Tejinder Singh
Update: 2018-08-23 15:41 GMT
पीएनबी घोटाला : सुब्रह्मण्यम सहित तीन लोगों को मिली जमानत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। CBI की विशेष अदालत ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी)  घोटाले के मामले में आरोपी इलाहाबाद बैंक की पूर्व मुख्य अधिकारी उषा अनंथा सुब्रह्मण्यम व दो अन्य आरोपियों को जमानत प्रदान की है। सुब्रह्मण्यम उस वक्त पीएनबी की मुख्य अधिकारी थी जब यह घोटाला हुआ था। न्यायाधीश जे सी जगदाले ने इस मामले के तीनों आरोपियों को एक लाख रुपए के मुचलके पर जमानत प्रदान की है। तीनों आरोपियों को निर्देश दिया गया है कि वे अदालत की अनुमति के बिना भारत छोड़कर न जाए अौर प्रकरण से जुड़े सबूतों के साथ छेड़छाड न करें।

सुब्रह्मण्यम के अलावा  जिन दो लोगों को जमानत दी गई है वे भी पीएनबी के आला अधिकारी रहे हैं। इनके नाम संजीव शरण व नेहल अहड है। पिछले दिनों सीबीआई ने इस प्रकरण को लेकर आरोपपत्र दायर किया था। कुछ दिनों पहले केंद्र सरकार ने सीबीआई को सुब्रह्मण्यम के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी प्रदान की थी। 

Similar News