अब सरकारी महिला छात्रावासों में तैनात रहेगी पुलिस, जानिए क्या है कारण

अब सरकारी महिला छात्रावासों में तैनात रहेगी पुलिस, जानिए क्या है कारण

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-05 17:21 GMT
अब सरकारी महिला छात्रावासों में तैनात रहेगी पुलिस, जानिए क्या है कारण

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। MP के कुल 44 सरकारी महिला छात्रावासों में अब पुलिस बल तैनात किया जाएगा। इस मामले में उच्च शिक्षा विभाग के सचिव नीरज मंडलोई ने शनिवार को सीएम के निर्देश पर डीजीपी ऋषिकुमार शुक्ला को शासकीय पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने कहा है कि शासकीय महिला कालेजों के छात्रावासों की सुरक्षा एवं निगरानी के लिए सुरक्षा व्यवस्था के लिए मुचित निर्देश प्रसारित करें और पुलिस बल उपलब्ध कराने की व्यवस्था करें।

उल्लेखनीय है कि MP के जबलपुर संभाग के अंतर्गत छिन्दवाड़ा जिले में पीजी कालेज एवं कन्या कालेज तथा जुन्नारदेव स्थित शासकीय कालेज, कटनी जिले में तिलक कालेज, जबलपुर जिले में आदर्श विज्ञान कालेज, मोहनलाल हरगोविन्द दास गृह विज्ञान कालेज एवं सिहोरा स्थित शासकीय कालेज, बालाघाट जिले में कन्या कालेज, मंडला जिले में पीजी कालेज, नरसिंहपुर जिले में शासकीय कालेज के महिला छात्रावास हैं जबकि भोपाल संभाग एवं इंदौर संभाग में 10-10, रीवा संभाग में 7, उज्जैन संभाग में 4, सागर संभाग में 2 तथा ग्वालियर संभाग में एक शासकीय महिला कालेज छात्रावास है।

Similar News