प्रकाश आंबेडकर का बयान - देश में हुई हिंसा के लिए कोर्ट और सरकार जिम्मेदार

प्रकाश आंबेडकर का बयान - देश में हुई हिंसा के लिए कोर्ट और सरकार जिम्मेदार

Tejinder Singh
Update: 2018-04-02 15:40 GMT
प्रकाश आंबेडकर का बयान - देश में हुई हिंसा के लिए कोर्ट और सरकार जिम्मेदार

डिजिटल डेस्क, पुणे। भारिप बहुजन महासंघ के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने सोमवार को कहा कि एट्रोसिटी कानून के संदर्भ में सुप्रिम कोर्ट ने दिए हुए फैसले के खिलाफ भारत बंद के दौरान जो हिंसा की घटनाएं हुई, उसके लिए कोर्ट और सरकार जिम्मेदार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आगे आकर इस पर बोलने की जरूरत है। भारत बंद को लेकर आंबेडकर ने कहा कि सोशल मीडिया पर पिछले दस दिनों से भारत बंद का मैसेज वायरल हुआ था। देश में कई जगहों पर आंदोलन किए गए।

बंद की अपील किसने की, बंद किन लोगों ने मनाया, इसकी कुछ भी जानकारी नहीं है। लेकिन इससे लोगों में होनेवाला असंतोष यकीनन बाहर आ गया है। बंद को लोगों का पूरे देश में प्रतिसाद मिला। पहले राजनीतिक पार्टियां दलितों की भावनाओं से खेल रही थीं। सर्वसामान्य लोगों को भरोसे में लिए बगैर फैसला सुनाया गया है। इसलिए हिंसा की घटनाओं के लिए कोर्ट और सरकार जिम्मेदार हैं। मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए देश में सीरिया जैसी स्थिति पैदा होने में देर नहीं लगेगी। इसलिए सरकार को इसमें दखल देने की जरूरत है। चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ, तो लोग अपने हाथों में कानून लेंगे। जिसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।

मोहन भागवत कभी सच नहीं बोलते

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने रविवार को कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए सभी को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे। उनके इस बयान पर टिप्पणी करते हुए अंबेडकर ने कहा कि वे सभी को साथ लेने की बात करते हैं। लेकिन ऐसा कभी होता नहीं है। उनके संगठन का इतिहास ही झूठ बोलने का है। इसलिए वे कभी भी सच नहीं बोलते हैं।  

 

Similar News