जबलपुर जिले के 1 लाख 69 हजार किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की तीसरी किश्त प्रदान की गई

जबलपुर जिले के 1 लाख 69 हजार किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की तीसरी किश्त प्रदान की गई

Bhaskar Hindi
Update: 2020-12-25 08:57 GMT
जबलपुर जिले के 1 लाख 69 हजार किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की तीसरी किश्त प्रदान की गई

मानस भवन में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं स्वच्छता अभियान के तहत खण्ड स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मानस भवन में आयोजित खंड स्तरीय कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य अतिथि सांसद राकेश सिंह ने संबोधित किया । इस अवसर पर विधायक श्री अशोक रोहाणी, श्री जी एस ठाकुर भी उपस्थित थे ।
 कार्यक्रम में होशंगाबाद जिले के बाबई में आयोजित कार्यक्रम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन का सीधा प्रसारण किया गया । केंद्रीय कृषि मंत्री का भी वर्चुअल संबोधन हुआ । प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इस कार्यक्रम के माध्यम से देश के 9 करोड़ परिवारों के बैंक खाते में  18 हजार करोड़ रुपये की नई किस्त का अंतरण किया । प्रधानमंत्री का किसानों के साथ सीधे संवाद का प्रसारण भी हुआ ।  कार्यक्रम के माध्यम से जबलपुर जिले के 1 लाख 69 हजार से 137 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की तीसरी किश्त के रूप में दो-दो हजार रुपये की राशि बैंक खाते में अंतरित कर प्रदान की गई । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं स्वच्छता अभियान के  तहत  आयोजित इस खण्ड स्तरीय कार्यक्रम में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, नगर निगम आयुक्त अनूप कुमार, जिला पंचायत के सीईओ संदीप जी आर , पूर्व महापौर श्री प्रभात साहू डॉ जीतेन्द्र जामदार भी मौजूद रहे।

 

Tags:    

Similar News