शिरडी के साईं समाधि शताब्दी महोत्सव में शामिल होंगे प्रधानमंत्री 

शिरडी के साईं समाधि शताब्दी महोत्सव में शामिल होंगे प्रधानमंत्री 

Tejinder Singh
Update: 2018-04-06 12:17 GMT
शिरडी के साईं समाधि शताब्दी महोत्सव में शामिल होंगे प्रधानमंत्री 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शिरडी में श्री साईं बाबा समाधि शताब्दी महोत्सव पर्व पर आयोजित होने वाले हरीनाम सप्ताह में शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री ने यह आश्वासन शुक्रवार को उन्हें निमंत्रण देने गए शिवसेना सांसद सदाशिव लोखंडे और सप्ताह समिति के सदस्यों को दिया संसद भवन स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में श्री मोदी से मिलने के बाद शिरडी के सांसद सदाशिव लोखंडे ने बताया कि श्री साईं बाबा समाधि शताब्दी महोत्सव पर्व पर शिरडी में 171वां हरीनाम सप्ताह आयोजित हो रहा है। हरीनाम सप्ताह 16 अगस्त से 23 अगस्त 2018 तक चलेगा, जिसमें प्रतिदिन 10 लाख श्रद्वालु और सप्ताह के अंतिम दिन लगभग 25 लाख श्रद्धालु उपस्थित रहेंगे।

16 से 23 अगस्त तक शिरडी में चलेगा हरीनाम सप्ताह
सांसद के मुताबिक प्रधानमंत्री ने उनका निमंत्रण स्वीकार करते हुए कहा कि हरीनाम सप्ताह के दौरान किसी एक दिन वह इसमें जरूर हिस्सा लेंगे। सांसद लोखंडे ने प्रधानमंत्री द्वारा निमंत्रण स्वीकार करने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। प्रधानमंत्री को इस कार्यक्रम के लिए निमंत्रित करने के लिए आज जिन लोगों ने उनसे मुलाकात की, उनमें सांसद सदाशिव लोखंडे, रामगिरि गुरू नारायण गिरि महाराज, सप्ताह समिति के अध्यक्ष तुकाराम गोंदकर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र गोंदकर, नगरसेवक कमलाकर गणपतराव कोते, भाजपा शिरडी शहर अध्यक्ष शिवाजी गोंदकर, शिवसेना शिरडी के शहर प्रमुख सचिन कोते, डॉ चेतन लोखंडे, लीलाधर उपाध्याय आदि प्रमुख थे।  

Similar News