प्रमुख सचिव श्री व्यास ने कोविड केयर सेंटर ज्ञानोदय विद्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण

प्रमुख सचिव श्री व्यास ने कोविड केयर सेंटर ज्ञानोदय विद्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-07-24 09:24 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, सागर। नगरीय प्रशासन एवं विकास के प्रमुख सचिव एवं प्रभारी सचिव सागर श्री नितेष व्यास ने गुरुवार को भ्रमण के दौरान ज्ञानोदय विद्यालय कोविड केयर सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान भर्ती मरीजों का रजिस्टर, उनका प्रथम कॉन्टेक्ट रजिस्टर एवं उन को दी जाने वाली दवाइयों का रजिस्टर का अध्ययन कर आवश्यक निर्देश दिए। कोरोना केयर सेंटर के प्रभारी डॉ संजय खरे ने बताया कि यहां आने वाले प्रत्येक व्यक्तियों को होम्योपैथी दवाई के साथ आयुर्वेदिक का काढ़ा प्रतिदिन प्रदान किया जा रहा है। कोरोना केयर सेंटर में उपलब्ध कमरों एवं टॉयलेट की भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने भोजन पानी नाश्ता के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि इसमें कोई समझौता नहीं होना चाहिए। पूरी गुणवत्ता वाला खाना प्रदाय किया जावे और यहां भर्ती मरीजों के लिए मनोरंजन हेतु टीवी की व्यवस्था भी की जाए। उन्होंने कोरोना केयर सेंटर पर योग कराने की प्रशंसा भी की। सेंटर पर प्रत्येक भर्ती मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण प्रतिदिन कराने के निर्देष दिए। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर श्री जे के जैन, कलेक्टर श्री दीपक सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार, जिला पंचायत सीईओ श्री इच्छित गढ़पाले, क्षेत्रीय स्वास्थ्य संचालक डॉ.वीरेंद्र यादव, बीएमसी के डीन डॉ आर एस वर्मा, जिला आयुष अधिकारी डॉ संजय खरे, नगर निगम उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे सहित अन्य अधिकारी डॉक्टर मौजूद थे।

Similar News