45 हजार मास्क बनाकर औरंगाबाद जेल के कैदियों ने कमाए 8 लाख

45 हजार मास्क बनाकर औरंगाबाद जेल के कैदियों ने कमाए 8 लाख

Tejinder Singh
Update: 2020-05-25 14:03 GMT
45 हजार मास्क बनाकर औरंगाबाद जेल के कैदियों ने कमाए 8 लाख

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संकट में औरंगाबाद मध्यवर्ती कारागृह को मास्क के उत्पादन से लगभग 8 लाख रुपए का मुनाफा हुआ है। जेल के कैदियों ने अभी तक 45 हजार मास्क बनाए हैं। सोमवार को जेल अधीक्षक हीरालाल जाधव ने ‘दैनिक भास्कर’ से बातचीत में जानकारी देते हुए ने बताया कि प्रतिदिन 800 से 1000 मास्क का उत्पादन हो रहा है। जेल में 8 से 10 कैदी मिलकर 45 हजार मास्क बना जा चुके हैं। जेल में बनाए गए मास्क को 17 रुपए में बेचा जा रहा है। जाधव ने कहा कि कैदियों के हाथों से तैयार किए गए मास्क को शहर के पुलिस, पुलिस अधीक्षक और पुलिस कमिश्नर कार्यालय, स्टेट बैंक और सिडको को बेचते हैं। 

Tags:    

Similar News