कोरोना मरीजों के नाम सार्वजनिक करने दायर हुई जनहित याचिका, सम्पर्क में आने वाले करा सकेंगे इलाज

कोरोना मरीजों के नाम सार्वजनिक करने दायर हुई जनहित याचिका, सम्पर्क में आने वाले करा सकेंगे इलाज

Tejinder Singh
Update: 2020-07-09 13:53 GMT
कोरोना मरीजों के नाम सार्वजनिक करने दायर हुई जनहित याचिका, सम्पर्क में आने वाले करा सकेंगे इलाज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संक्रमित व संदिग्ध लोगों का नाम सार्वजनिक किए जाने की मांग को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई हैं। याचिका में दावा किया गया है कि कई बार कोरोना संक्रमित व्यक्ति उन सभी लोगों के बारे में जानकारी नहीं दे पाता है, जिनके संपर्क में वह आया है। ऐसे में यदि कोरोना संक्रमित अथवा संदिग्ध लोगों के नाम सार्वजनिक कर दिया जाएगा तो ऐसे लोगों के संपर्क में आने वाले लोग स्वयं समय पर सामने आकर डॉक्टरों से अपना उचित उपचार करा सकेंगे। इससे कोरोना की रोकथाम में मदद मिलेगी। कानून की पढ़ाई कर रही वैष्णवी घोलवे नाम की छात्रा ने इस विषय पर याचिका दायर की है।  

अधिवक्ता विनोद सांगविकर के माध्यम से दायर की गई याचिका में दावा किया गया है कि कोरोना मरीज के नाम को सार्वजनिक न किया जाना दूसरे नागरिकों के सेहतमंद जीवन जीने के अधिकार को प्रभावित करता है। अधिवक्ता सांगविकर के मुताबिक कोरोना संक्रमित मरीज के नाम को सार्वजनिक करने से  कोरोना की चेन तोड़ने में मदद मिलेगी। यह पूरी तरह से जनहित में है। क्योंकि काफी तेजी से कोरोना के मामलों की संख्या बढ़ रही है। इसलिए सरकारी अधिकारियों को कोरोना संक्रमित व्यक्ति का नाम सार्वजनिक करने की व्यवस्था बनाने का निर्देश दिया जाए।

 

Tags:    

Similar News