निगम के खजाने में रौनक, सितम्बर में पहली बार जमा हुए डेढ़ करोड़ राजस्व वसूली के लक्ष्य से फिर भी बहुत दूर

निगम के खजाने में रौनक, सितम्बर में पहली बार जमा हुए डेढ़ करोड़ राजस्व वसूली के लक्ष्य से फिर भी बहुत दूर

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-22 09:20 GMT
निगम के खजाने में रौनक, सितम्बर में पहली बार जमा हुए डेढ़ करोड़ राजस्व वसूली के लक्ष्य से फिर भी बहुत दूर

डिजिटल डेस्क जबलपुर । नगर निगम को वैसे कुल राजस्व वसूली का लक्ष्य 410 करोड़ रुपए मिला था जिसे 31 मार्च तक वसूलना है, लेकिन पहली छमाही के लिए यह लक्ष्य 205 करोड़ रुपयों का था जिससे निगम कोसों पीछे चल रहा है। अभी तक की कुल वसूली केवल 60 करोड़ रुपए हुई है और पहली छमाही के अब केवल 9 दिन शेष हैं। इसके बाद भी सोमवार का दिन निगम के खजाने के लिए रौनक भरा रहा, क्योंिक इस माह पहली बार एक ही दिन में डेढ़ करोड़ रुपए जमा हुए। पिछले सोमवार को 1 करोड़ 20 लाख रुपए आए थे। हालाँकि अब बचे 9 दिनों में तेजी से टैक्स जमा होगा, क्योंकि इसके बाद छूट समाप्त कर दी जाएगी। अभी तक कुल 60 करोड़ रुपए ही जमा हुए हैं और आने वाले 9 दिनों में अब कितना टैक्स जमा होगा यह कहना फिलहाल कठिन है, लेकिन टारगेट के आसपास भी यह राशि नहीं जाएगी यह तो तय हो गया है। 
लीज में आए 28 करोड़- निगम में सोमवार को जमा हुए डेढ़ करोड़ रुपयों में 28 लाख लीज और 26 लाख रुपए कॉलोनी सेल के हैं। डोर-टू-डोर के भी मद में 4 लाख 17 हजार रुपए जमा कराए गए। इस प्रकार अब तक इस मद में कुल 1 करोड़ 11 लाख रुपए जमा हो चुके हैं, जबकि पिछले पूरे साल इसमें केवल 1 करोड़ 9 लाख रुपए जमा हुए थे। सम्पत्तिकर के मामले में भी यदि देखा जाए तो पिछले साल अभी तक कुल 52 हजार लोगों ने 21 करोड़ रुपए जमा किए थे, जबकि इस बार अभी तक 70 हजार लोगों ने 31 करोड़ रुपए जमा किए हैं। 
 

Tags:    

Similar News