whatsapp ग्रुप से सामने आया राज कुंद्रा का नाम, बनाए थे तीन ग्रुप- ऐसे चल रहा था पोर्न फिल्मों का रैकेट

whatsapp ग्रुप से सामने आया राज कुंद्रा का नाम, बनाए थे तीन ग्रुप- ऐसे चल रहा था पोर्न फिल्मों का रैकेट

Tejinder Singh
Update: 2021-07-20 15:02 GMT
whatsapp ग्रुप से सामने आया राज कुंद्रा का नाम, बनाए थे तीन ग्रुप- ऐसे चल रहा था पोर्न फिल्मों का रैकेट
हाईलाइट
  • 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत
  • whatsapp ग्रुप से हुआ खुलासा
  • पोर्न फिल्मों का रैकेट चलाने बनाए थे तीन ग्रुप
  • हॉटशॉट्स नाम की पोर्न वीडियो चलाने का आरोप

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पोर्न (अश्लील) फिल्म बनाकर उससे कमाई करने करने के मामले में गिरफ्तार कारोबारी और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को मंगलवार को कोर्ट में पेशी के बाद 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। मामले में पुलिस ने कुंद्रा की कंपनी में तकनीकी विभाग के प्रमुख के तौर पर काम करने वाले रायन जॉन थोर्प नामक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। उसे भी कुंद्रा के साथ शुक्रवार तक की हिरासत में भेजा गया है। पुलिस का दावा है कि कुंद्रा ही इस पोर्न रैकेट का मुख्य सूत्रधार है। पुलिस को मामले में पहले गिरफ्तार किए गए उमेश कामत नामक आरोपी के फोन की जांच के दौरान पता चला कि राज कुंद्रा ने हॉटशॉट्स नाम की पोर्न वीडियो चलाने वाले ऐप के प्रबंधन के लिए एचएस टेकडाउन, एचएस एकाउंट और एचएस ऑपरेशन्स नाम के तीन वाट्सएप ग्रुप बनाए थे। कुंद्रा ही इसका ग्रुप ऐडमिन था। इनके जरिए ही वह कब कैसे और क्या करना है, इसके निर्देश देता था। एचएस टेक डाउन एप में उसने ऐसे लोगों को रखा था, जो उनके वीडियो कहीं और अपलोड होने पर उसे हटाने का काम करते थे। एचएस एकाउंट के जरिए कुंद्रा बताता था कि कब किसे और कितना भुगतान करना है। इसी तरह तीसरे एकाउंट के जरिए वह प्रबंधन से जुड़े निर्देश देता था। 

Tags:    

Similar News