पुणे में राज ठाकरे ने किया नदी विकास रूपरेखा का प्रस्तुतिकरण

पुणे में राज ठाकरे ने किया नदी विकास रूपरेखा का प्रस्तुतिकरण

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-22 16:58 GMT
पुणे में राज ठाकरे ने किया नदी विकास रूपरेखा का प्रस्तुतिकरण

डिजिटल डेस्क, पुणे। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने मंगलवार को नाशिक स्थित गोदापार्क की तर्ज पर पुणे में  "मुला मुठा रिव्हरफ्रंट डेवलपमेंट" और बालगंधर्व रंगमंदिर विकास की रूपरेखा का प्रस्तुतिकरण किया। 

इस समय ठाकरे ने कहा कि मुला मुठा नदी परिसर में बालगंधर्व से म्हात्रे पुल तक विकास की रूपरेखा तैयार की गई है। उसके लिए राज्य के कंपनियों से सीआरएस योजना के जरिए निधि ली जा सकती है। उक्त विकास की परियाेजना 840 करोड़ रूपयों की है, जिससे हर साल तीन करोड़ रुपए का राजस्व मिल सकता है। इस परियोजना के लिए पुणे और मुंबई के व्यवसायी सहयोग देने के लिए तैयार है। परियोजना पर अमल करने के लिए पुणे महानगरपालिका एक न्यास बनाए, जिसमें शहर के विशेषज्ञों का समावेश करें। 

 

 

Similar News