मृत किसान के बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी उठाएँगे राज्यसभा सांसद तन्खा

मृत किसान के बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी उठाएँगे राज्यसभा सांसद तन्खा

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-21 08:55 GMT
मृत किसान के बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी उठाएँगे राज्यसभा सांसद तन्खा

डिजिटल डेस्क जबलपुर। केंट विधानसभा क्षेत्र के गोराबाजार इलाके में पुलिस जवानों की मारपीट से मृत किसान के परिवार को राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा ने 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देते हुए मृतक के बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी लेने की घोषणा भी की। सोमवार को केंट बोर्ड उपाध्यक्ष अभिषेक चौकसे ने श्री तन्खा के   निर्देश पर पीडि़त परिवार के घर जाकर उन तक सहायता पहँुचायी। श्री चौकसे के अनुसार उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर माँग की है कि मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी के साथ पाँच लाख का मुआवजा भी दिया जाए, ताकि पीडि़त परिवार को उचित न्याय मिल सके।
 

Tags:    

Similar News