संसद में सीट बदलने से भड़के राउत, वेंकैया नायडू को लिख दी चिट्ठी

संसद में सीट बदलने से भड़के राउत, वेंकैया नायडू को लिख दी चिट्ठी

Tejinder Singh
Update: 2019-11-20 15:15 GMT
संसद में सीट बदलने से भड़के राउत, वेंकैया नायडू को लिख दी चिट्ठी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शिवसेना के राज्यसभा सदस्य संजय राऊत ने राज्यसभा सभापति वेंकैया नायडू को पत्र लिखकर उनकी सदन में बैठने की जगह बदले जाने पर ऐतराज जताया है। उन्होने पत्र में कहा कि किसी ने यह फैसला जानबूझकर शिवसेना की संवेदना को चोट पहुंचाने और उनकी आवाज दबाने के लिए किया है। बता दें कि सरकार से राऊत ने पत्र में कहा कि वह यह जानकर हैरान है कि राज्यसभा में उनकी सीट बदलकर तीसरी से पांचवी कतार में कर दी गई है। इस पर आश्चर्य प्रकट करते हुए कहा कि अभी शिवसेना के एनडीए से अलग होने की औपचारिक घोषणा नही हुई है। ऐसे में सीट बदलने के इस अनुचित कदम की वजह उनके समझ में नही आयी। उन्होने कहा कि यह कदम राज्यसभा की गरिमा पर प्रहार है। राऊत ने सभापति से मांग की है कि उन्हे दोबारा से पहली, दूसरी या तीसरी पंक्ति में बैठने की अनुमति दी जाए। इन पंक्तियों में किसी एक में बैठने की उनकी व्यवस्था कर सदन की मर्यादा बरकरार रखी जाए।
 

Tags:    

Similar News