राऊत बोले - शिवसेना अब एक्शन मोड में आ गई है, भाजपा का खेल काफी देख लिया

बढ़ी राजनीतिक सरगर्मी राऊत बोले - शिवसेना अब एक्शन मोड में आ गई है, भाजपा का खेल काफी देख लिया

Tejinder Singh
Update: 2022-04-24 13:26 GMT
राऊत बोले - शिवसेना अब एक्शन मोड में आ गई है, भाजपा का खेल काफी देख लिया

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में बढ़ी राजनीतिक सरगर्मी के बीच शिवसेना सांसद संजय राऊत ने कहा है कि उनकी पार्टी अब एक्शन मोड में आ गई है। राऊत ने कहा कि हमने भाजपा का खेल काफी देख लिया है। शिवसेना अब एक्शन मोड में है। रविवार को मुंबई में पत्रकारों से बातचीत में राऊत ने कहा कि भाजपा राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के जरिए महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू करने की सिफारिश के अलावा शिवसेना का क्या कर सकती है? यदि ऐसा हुआ तो राज्य की जनता भाजपा के खिलाफ सड़कों पर उतरकर आएगी। राऊत ने अमरावती के निर्दलीय विधायक रवि राणा और निर्दलीय सांसद नवनीत राणा के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किए जाने का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि राणा दंपति ने उन्माद फैलाकर राज्य सरकार को अस्थिर करने की कोशिश है। जिससे राज्य में दंगे की स्थिति पैदा हो जाए और भाजपा राज्यपाल से राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग करें। राऊत ने कहा कि नवनीत ने लोकसभा चुनाव में फर्जी जाति प्रमाण पत्र का इस्तेमाल किया है। ऐसे लोगों को केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ हंगामा खड़ा करने के लिए विशेष सुरक्षा प्रदान की है। राऊत ने कहा कि भाजपा के सांसद लोकसभा में जब जय श्रीराम का नारा लगाकर सांसद पथ की शपथ ले रहे थे तब नवनीत ने ही उनका विरोध किया था। ऐसे लोग शिवसेना को हिंदुत्व सिखाएंगे क्या? इसी बीच राऊत ने भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया पर शिवसेना के कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए हमले का बचाव किया। उन्होंने कहा कि सोमैया जैसे देशद्रोही के खिलाफ शिवसेना के कार्यकर्ताओं में गुस्सा है। 

Tags:    

Similar News