रेस्टॉरेंट व पेट्रोल पंप कर रहे थे बिजली चोरी -डायरेक्ट ट्रांसफॉर्मर से कनेक्सन

रेस्टॉरेंट व पेट्रोल पंप कर रहे थे बिजली चोरी -डायरेक्ट ट्रांसफॉर्मर से कनेक्सन

Bhaskar Hindi
Update: 2020-01-16 08:15 GMT
रेस्टॉरेंट व पेट्रोल पंप कर रहे थे बिजली चोरी -डायरेक्ट ट्रांसफॉर्मर से कनेक्सन

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के विजिलेंस विभाग की टीम ने बरेला रोड स्थित कैदीखाना रेस्टॉरेंट में लाखों की बिजली चोरी पकड़ी है। टीम ने जाँच के दौरान पाया कि कैदीखाना रेस्टॉरेंट में मीटर से बायपास कर बिजली चोरी की जा रही थी। इसके बाजू से संचालित हो रहे पेट्रोल पंप के साइन बोर्ड और शौचालय में डायरेक्ट ट्रांसफॉर्मर से कनेक्शन लिया गया था। बिजली चोरी का पंचनामा तैयार कर बिलिंग की जा रही है। इस दौरान रेस्टॉरेंट और पेट्रोल पंप का विद्युत कनेक्शन काटकर मीटर जब्त कर लिया गया है। 
22 किलोवॉट, चोरी की बिजली का उपयोग7 विजिलेंस टीम के कार्यपालन अभियंता पीके पांडे ने बताया कि बुधवार को जबलपुर ग्रामीण सर्किल के  सिलुआ वितरण केंद्र अंतर्गत बरेला रोड स्थित कैदीखाना रेस्टॉरेंट में विद्युत मीटर के निरीक्षण में मीटर बायपास कर डायरेक्ट मीटर से तार जोड़कर विद्युत चोरी और रेस्टॉरेंट में 22 केवी विद्युत भार का उपयोग कर विद्युत चोरी करते हुए पाया गया। विद्युत संयोजन क्रमांक 1283007609 अग्रवाल फूड के नाम से पाया गया है। उपभोक्ता प्रतिनिधि की उपस्थिति में मीटर को सील पैक कर कनेक्शन काटा गया है। 
 

Tags:    

Similar News