एक साल से महाराष्ट्र को पूर्णकालिक पुलिस महानिदेशक का है इंतजार

आरटीआई से खुलासा एक साल से महाराष्ट्र को पूर्णकालिक पुलिस महानिदेशक का है इंतजार

Tejinder Singh
Update: 2022-01-09 14:56 GMT
एक साल से महाराष्ट्र को पूर्णकालिक पुलिस महानिदेशक का है इंतजार

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  महाराष्ट्र को एक साल बाद भी पूर्णकालिक पुलिस महानिदेशक का इंतजार है। फिलहाल यह पद खाली है और महाराष्ट्र राज्य सुरक्षा निगम के प्रबंध निदेशक संजय पांडे को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली को पुलिस महानिदेशक कार्यलय से यह जानकारी दी गई है। गलगली ने डीजीपी कार्यालय से पुलिस महानिदेशक के रिक्त पद से जुड़ी जानकारी मांगी थी। पुलिस महानिदेशक कार्यालय के वरिष्ठ सेक्शन अधिकारी श्रीकांत पाटील ने जो जानकारी उपलब्ध कराई उसके मुताबिक राज्य के पुलिस महानिदेशक का पद 1 जनवरी 2021 से खाली है। महाराष्ट्र राज्य सुरक्षा निगम के प्रबंध निदेशक संजय पांडे को 10 अप्रैल 2021 को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। पाटील की ओर से जानकारी दी गई कि पुलिस महानिदेशक पद के लिए वरिष्ठता की सूची और प्रस्ताव का विवरण उनके कार्यालय से संबंधित नहीं है इसलिए गलगली की अर्जी गृहविभाग को सौंप दी गई है। गलगली ने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राज्य के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील को पत्र लिखा है और मांग की है कि पुलिस महानिदेशक का पद बेहद अहम है और इसे तुरंत भरा जाना चाहिए। गलगली ने कहा कि महाराष्ट्र जैसे जैसे अहम राज्य में एक साल से पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया जाना ठीक नहीं है। इस पद पर पूर्णकालिक अधिकारी की नियुक्ति की जानी चाहिए। बता दें कि बांबे हाईकोर्ट में भी राज्य में पूर्णकालिक पुलिस महानिदेशक की नियुक्ति का मांग को लेकर एक जनहित याचिका दाखिल की गई है। दत्ता माने नाम के वकील ने यह याचिका दाखिल की है। माने के मांग है कि पांडे को पद से हटाया जाए और संवैधानिक प्रक्रिया के तहत पूर्णकालिक पुलिस महानिदेशक की नियुक्ति हो। 
 

Tags:    

Similar News