छिन्दवाड़ा: कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा

छिन्दवाड़ा: कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-11-20 09:47 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, छिन्दवाड़ा। छिन्दवाड़ा कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन द्वारा आज वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से सभी एस.डी.एम., तहसीलदार, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और मुख्य नगरपालिका अधिकारियों से चर्चा कर विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेंद्र सिंह नागेश, एस.डी.एम. छिन्दवाड़ा श्री अतुल सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री हिमांशु सिंह सहित स्वास्थ्य, पशुचिकित्सा सेवायें, खाद्य, सहकारिता, नागरिक आपूर्ति निगम व आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री सुमन ने निर्देश दिये कि नवीन पात्रता पर्ची के सभी हितग्राहियों को पर्ची का शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करते हुये खाद्यान्न वितरण भी सुनिश्चित करें। अगर कहीं पात्रता पर्ची का वितरण शेष है तो अविलंब वितरण करायें। गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अंतर्गत आवंटित खाद्यान्न का शत-प्रतिशत उठाव सुनिश्चित करें। वन अधिकार अधिनियम के अंतर्गत पट्टाधारी कृषकों का सत्यापन कर पात्रों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ दिलाने की कार्यवाही शीघ्र करें। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से लाभान्वित अपात्र हितग्राहियों से वसूली की कार्यवाही एक माह के अंदर पूर्ण करें। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों में उपलब्ध जूट के बारदानों की जानकारी भेजी जानी है, राजस्व के अधिकारी दुकानों का भौतिक सत्यापन करें और दुकानदारों द्वारा दी गई जानकारी का सत्यापन करें। उन्होंने निर्देश दिये कि शहरी एवं ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के पात्र हितग्राहियों, स्व-सहायता समूहों के क्रेडिट लिंकेज और पशुपालकों के के.सी.सी. के प्रकरण तैयार कर बैंकों में प्रेषित करें और समन्वय स्थापित करते हुये प्रकरणों में स्वीकृति और वितरण का कार्य गति के साथ करायें। कोविड-19 कोरोना वायरस के सैम्पलों की संख्या बढ़ायें और टीकाकरण कार्य में लापरवाही करने वाली ए.एन.एम. और आशा कार्यकर्ताओं की जानकारी प्रस्तुत करें। उनके द्वारा जनपद और राजस्व के अमले को ब्लॉकवार चयनित सी.एम.राईज स्कूलों का भौतिक सत्यापन करते हुये भविष्य के दृष्टिगत उपलब्ध संसाधनों की जानकारी के साथ प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।

Similar News