रूट चार्ट तैयार, लेकिन ठंडे बस्ते में गया सिटी बस का मामला

रूट चार्ट तैयार, लेकिन ठंडे बस्ते में गया सिटी बस का मामला

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-21 13:41 GMT
रूट चार्ट तैयार, लेकिन ठंडे बस्ते में गया सिटी बस का मामला

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। शहर में चलने वाली सिटी बस संचालन की कार्रवाई ठंडे बस्ते में चली गई है। नगर निगम क्षेत्र में 60 सिटी बस चलाने के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है, लेकिन इसकी सारी कार्रवाई भोपाल से होने के कारण नगर निगम अधिकारियों के पास भी इसकी जानकारी नहीं है। हालांकि 19 जुलाई को Tender प्रक्रिया होनी थी, लेकिन यह कार्रवाई भी अटक गई है। ऐसी स्थिति में सिटी बस चलाने का मामला, फिलहाल ठंडे बस्ते में चला गया है।

गौरतलब है कि इसके पहले तक सिटी बस का पहला क्लस्टर फाइनल हो गया था, जिसमें Tender प्रक्रिया होनी थी। पिछले माह नगर निगम ने सिटी बस संचालन के लिए पहले क्लस्टर को फाइनल कर लिया था, जिसमें आपरेटरों ने भी सहमति जता दी थी और Tender प्रक्रिया होने के बाद सिटी बस का संचालन होना था। अब Tender प्रक्रिया ठंडे बस्ते में चली गई है। जो क्लस्टर फाइनल हुआ है, उसमें इन्टर और इंट्रा सिटी बस चलना है। इसके लिए रूट चार्ट भी तैयार हो गया है। 

Similar News