राहुल गांधी के खिलाफ दायर दावे पर 13 नवंबर को होगी सुनवाई 

RSS मानहानि मामला राहुल गांधी के खिलाफ दायर दावे पर 13 नवंबर को होगी सुनवाई 

Tejinder Singh
Update: 2021-10-18 15:22 GMT
राहुल गांधी के खिलाफ दायर दावे पर 13 नवंबर को होगी सुनवाई 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की मानहानि से जुड़े आरोपों का सामना कर रहे सांसद राहुल गांधी के खिलाफ दायर दावे पर सुनवाई कर रही रही ठाणे जिले की भिवंड कोर्ट ने अब इस मामले की सुनवाई 13 नवंबर 2021 को रखी है। आरएसएस के पदाधिकारी राजेश कुंटे ने राहुल के खिलाफ कोर्ट में मानहानि का दावा दायर किया है। यह दावा राहुल द्वारा साल 2014 में भिवंडी में एक चुनावी रैली के दौरान दिए गए भाषाण के आधार पर दायर किया गया है। इस भाषण में राहुल ने महात्मा गांधी की हत्या के लिए एक तरह से आरएएस को जिम्मेंदार बताया था। राहुल की ओर से कही गई इस बात को कुंटे ने अपने दावे में आपत्तिपूर्ण व मानहानिपूर्ण बताया है। राहुल की ओर से कोर्ट में पैरवी करनेवाले अधिवक्ता नारायण अय्यर के अनुसार पहले इस मामले की सुनवाई 16 अक्टूबर को होनी थी।  चूंकि हाईकोर्ट ने 16 अक्टूबर को छुट्टी घोषित कर दी थी। इसलिए अब मामले की सुनवाई 13 नवंबर 2021 को होगी। 
 

Tags:    

Similar News