पोकलेन मशीन से निकाली जा रही थी रेत - 2 हाईवा व मशीन जप्त

पोकलेन मशीन से निकाली जा रही थी रेत - 2 हाईवा व मशीन जप्त

Bhaskar Hindi
Update: 2019-11-19 07:26 GMT
पोकलेन मशीन से निकाली जा रही थी रेत - 2 हाईवा व मशीन जप्त

  डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  पुलिस अधीक्षक जबलपुर अमित सिंह (भा.पु.से.) द्वारा अवैध रेत का उत्खनन, परिवहन करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार प्रभावी वैधानिक कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है। आज एस.डी.ओपी. पाटन श्री रोहित केशवानी (भा.पु.से.) के द्वारा  थाना बेलखेडा अन्तर्गत ग्राम मटवारा में अवैध रेत उत्खनन होने की सूचना पर  दबिश दी गयी, राजू सेंगर के खेत में 1 पोकलेन मशीन, रेत का उत्खनन करते हुये मिली एवं 2  हाईवा जिसमे एक का रजिस्ट्रेशन नम्बर एमपी 20 एचबी 9305 है एवं  एक हाईवा बिना नम्बर का है खडा मिला, हाईवा के चालक हाईवा को छोडकर भाग गये, पोकलेन मशीन के चालक को पकडा गया जिसने पूछताछ पर अपना नाम ब्रजभान यादव निवासी ग्राम भितरी थाना रांमपुर जिला सतना बताया। प्रारम्भिक पूछताछ करने पर पाया गया कि राजू सेंंगर के द्वारा पोकलेन मशीन लगवाकर रेत का उत्खनन एवं परिवहन कराया जा रहा था। मौके से पोकलेन मशीन एवं दोने हाईवा जप्त करते हुये पोकलेन मशीन चालक को अभिरक्षा मे लेते हुये अग्रिम कार्यवाही हेतु खनिज विभाग को सूचना दी गयी है। सूचना पर खनिज विभाग की टीम मौके पर पहुंची है जिनके द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
 

Tags:    

Similar News