संजय राऊत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना पूर्व तानाशाह एडोल्फ हिटलर से की

तीखा बयान संजय राऊत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना पूर्व तानाशाह एडोल्फ हिटलर से की

Tejinder Singh
Update: 2022-05-08 14:41 GMT
संजय राऊत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना पूर्व तानाशाह एडोल्फ हिटलर से की

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना सांसद संजय राऊत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना जर्मनी के पूर्व तानाशाह एडोल्फ हिटलर से की है। इससे नाराज भाजपा ने राऊत को मोदी के खिलाफ टिप्पणी न करने की चेतावनी दी है। रविवार को परेल में आयोजित शिवसेना के सोशल मीडिया सेल के पदाधिकारियों के सम्मेलन में राऊत ने कहा कि हिटलर और प्रधानमंत्री के बीच एक समानता है। हिटलर काफी अधिक इवेंट करता था। अब प्रधानमंत्री इवेंट करते हैं। राऊत ने कहा कि प्रधानमंत्री हिटलर को फॉलो करते हैं। जिस तरीके का इवेंट मैनेजमेंट हिटलर करता था उसी प्रकार का इवेंट अब मोदी और भाजपा करती है। राऊत ने कहा कि प्रधानमंत्री हिटलर के प्रेम में पड़े हुए हैं। इसलिए कोई हिटलर की तारीफ करेगी तो उसके खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज नहीं किया जा सकता। राऊत ने कहा कि जर्मनी में हिटलर की हार हुई होगी। लेकिन वह एक लोकप्रिय नेता था। हिटलर शिवसेना प्रमुख दिवंगत बालासाहब ठाकरे को भी प्रिय था। राऊत ने कहा कि साल 2014 में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की नकारात्मक छवि तैयार करने में भाजपा के सोशल मीडिया की अहम भूमिका निभाया थी। कांग्रेस इसका जवाब देने में विफल रही है। अब भी भाजपा राहुल की छवि खराब करने में सबसे ज्यादा रुपया खर्च करती है। 

प्रधानमंत्री के खिलाफ एक भी अपशब्द सहन नहीं करेंगे- लाड

भाजपा के विधायक प्रसाद लाड ने राऊत को चेतावनी देते हुए कहा कि हम आगे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक भी अपशब्द सहन नहीं करेंगे। लाड ने कहा कि राऊत ने मोदी को हिटलर कहा है। लेकिन सही मायनों में हिटलरशाही महाराष्ट्र में चल रही है। लाड ने कहा कि सही अर्थों में हिटलर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे हैं अथवा राकांपा अध्यक्ष शरद पवार हैं। इसका खुलासा राऊत को करना चाहिए। 
 

Tags:    

Similar News