इंदिरा गांधी पर संजय राउत का बयान खेदजनक : सिंघवी 

इंदिरा गांधी पर संजय राउत का बयान खेदजनक : सिंघवी 

Tejinder Singh
Update: 2020-01-16 14:06 GMT
इंदिरा गांधी पर संजय राउत का बयान खेदजनक : सिंघवी 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला को लेकर शिवसेना सांसद संजय राउत का विवादित बयान सामने आने के बाद कांग्रेस काफी असहज हो गई है। इस मसले पर महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस की ओर से एतराज जताने के बाद अब पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व सांसद अभिषेक सिंघवी ने भी ट्वीट करके इस पर अपनी आपत्ति जताई है। सिंघवी ने राउत के बयान को खेदजनक बताया है। अपने ट्वीट में उन्होने कहा, ‘संजय राउत जिस तरह इंदिरा गांधी को सीधे तोर पर अंडरवर्ल्ड से जोड़ रहे हैं, वह खेदजनक है। अपनी पार्टी के इतिहास का सामना किए बगैर वो इस तरह के बयान कैसे दे सकते हैं’। इसके पहले महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता बाला साहेब थोराट, संजय निरूपम और मिलिंद देवड़ा ने भी राउत को उनके बयान पर खरी खोटी सुनाई थी। 

संजय राउत ने कल एक कार्यक्रम में यह कहकर सनसनी मचा दी थी कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी अक्सर दक्षिण मुंबई में अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला से मिलती थीं। शिवसेना नेता के इस बयान के बाद कांग्रेस खफा हो गई। चूंकि महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार कांग्रेस के समर्थन से चल रही है, लिहाजा कांग्रेस नेताओं के दबाव में आकर संजय राउत ने अपना बयान वापस ले लिया। राउत ने कहा, ‘कांग्रेस के हमारे मित्रों को बुरा नहीं मानना चाहिए। अगर किसी को लगता है कि मेरे बयान से इंदिरा गांधी जी की छिव खराब होती है या किसी की भावनाएं आहत होती हैं तो मैं अपना बयान वापस लेता हूं’।

Tags:    

Similar News