साटम की पुस्तक भ्रष्टाचार का कोविड का देवेद्र फडणवीस के हाथों हुआ विमोचन

साटम की पुस्तक भ्रष्टाचार का कोविड का देवेद्र फडणवीस के हाथों हुआ विमोचन

Tejinder Singh
Update: 2021-03-03 15:15 GMT
साटम की पुस्तक भ्रष्टाचार का कोविड का देवेद्र फडणवीस के हाथों हुआ विमोचन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना से निपटने के नाम पर हुए कथित भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा विधायक अमित साटम ने एक पुस्तिका "भ्रष्टाचार का कोविड" प्रकाशित की है। बुधवार को विधानभवन परिसर में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने इस पुस्तिका का विमोचन किया।

जबरन वसूली वालों को नहीं समझ आएगी समर्पण निधिः देवेद्र फडणवीस

विधानसभा में दिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के भाषण के जवाब में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि रामं मंदिर समपर्ण निधि पर शिवसेना की तरफ से टिका टिप्पणी की जाती है पर हफ्तावसूली करने वालों को समर्पण निधि का भाव कैसे समझ आ सकता है। विधान भवन परिसर में पत्रकारों से बातचीत में फडणवीस ने कहा कि घंटेभर के मुख्यमंत्री के भाषण में चीन, पाकिस्तान, पंजाब, बिहार, उत्तर प्रदेश, कश्मीर सहित दक्षि के राज्यों का भी उल्लेख हुआ पर वे महाराष्ट्र के बारे में कुछ नहीं बोल सके। फडणवीस ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री बने काफी समय हो गया, अब वे नए नहीं रहे। लेकिन चौरारे के भाषण और सदन के भाषण का फर्क नहीं समझ सके। विपक्ष के नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इपने भाषण में भारतीय सैनिकों का अपमान किया है। ठाकरे ने कहा कि चीन के सामने आने पर भाग जाते हैं। जबकि सच्चाई यह है कि चीनी सेना को भगाने वाले हमारे सैनिक शूर बीर हैं। फडणवीस ने कहा कि वीर सावकर के लिए भारत रत्न की मांग करने वाले उद्धव देशद्रोही व समलैंगिक कहने वालों के साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह के बारे में जो कुछ कहा है, वह पूरी तरह झुठ है। सच्चाई पूरे महाराष्ट्र को मालूम है। पुणे में हिंदु समाज के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले शरजिल उस्मानी को यह सरकार गिरफ्तार नहीं कर सकी। फडणवीस ने कहा कि मुख्यमंत्री के भाषण के जवाब में हमें सदन में बोलने नहीं दिया गया। 
 

Tags:    

Similar News