सट्टा किंग बिरजू महेश्वरी गिरफ्तार, जिम की आड़ में चला रहा था अवैध कारोबार

सट्टा किंग बिरजू महेश्वरी गिरफ्तार, जिम की आड़ में चला रहा था अवैध कारोबार

Bhaskar Hindi
Update: 2021-01-05 17:37 GMT
सट्टा किंग बिरजू महेश्वरी गिरफ्तार, जिम की आड़ में चला रहा था अवैध कारोबार



डिजिटल डेस्क जबलपुर। जबलपुर सहित 8 जिलो के सट्टे की खाईबाजी करने वाला सट्टा किंग बिरजू महेश्वरी, सट्टा लिखने वाले 15 सटोरियों सहित पकड़ा गया गया है। बिरजू जिम की आड़ में सट्टे का अवैध करोबार करता था।  पकड़े जाने के पूर्व 4 घंटे में 43 लाख रुपये के सट्टे की लिखापढ़ी का हिसाब  पुलिस को मिला है। पुलिस ने मौके से 45 मोबाइल, 24 केलकुलेटर  एवं नगद 13 हजार रुपये, सैकड़ों डायरियाँ तथा जिम का सामान, टीव्ही, ए.सी. आदि जब्त किया है।  
जानकारी के अनुसार  अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध गोपाल प्रसाद खाण्डेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली दीपक मिश्रा के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं कोतवाली पुलिस को सट्टा किंग बिरजू महेश्वरी  सहित सट्टा लिखने वाले 16 सटोरियों  को  पकडऩे में महत्वपूर्ण सफलता हासिल हुई है।
पुलिस ने बताया कि  क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली की थाना कोतवाली अंतर्गत  बिरजू महेश्वरी गोपाल बाग महेश भवन के थर्ड फ्लेार स्थित अपने फ्लैट में बहुत बड़े स्तर पर सट्टे की खाईबाजी कर रहा है।
सूचना पर क्राईम ब्रांच एंव कोतवाली पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से घेराबंदी कर योजनाबद्ध तरीके से महेश भवन के थर्ड फ्लोर मे बिरजू महेश्वरी के फ्लेट मे दबिश दी गयी।  फ्लेट के अंदर जिम हेतु मशीनें लगी हुई मिली, बिरजू महेश्वरी एवं 15 लड़के मोबाईल पर बातचीत करते हुये सट्टा लिखते हुये मिले, मौके से नगद 13 हजार रुपये, 45 मोबाइल, जिसमें 17 टच स्क्रीन एवं 28 कीपैड है तथा 24 कैलकुलेटर एवं सैकड़ों की संख्या में डायरियाँ मिली जिसमें सट्टे का हिसाब किताब लिखा हुआ है।
सट्टे का मुख्य खाईबाज सट्टा किंग बिरजू उर्फ बृजकिशोर महेशवरी 58 वर्ष निवासी गोपाल सदन कोतवाली के अलावा सट्टा लिख रहे शैलेन्द्र तिवारी उम्र 25 वर्ष निवासी न्यू शोभापुर अधारताल, राजकुमार ठाकुर उम्र 25 वर्ष निवासी सांइस कालेज के पास पचपेढी, विकास श्रीवास्तव उम्र 27 वर्ष निवासी एमईएस कालोनी गोराबाजार, कमलेश यादव उम्र 29 वर्ष निवासी इंद्रा माके्र्रट जेसू पावर हाउस के पास, अभिषेक मार्को उम्र 26 वर्ष निवासी पीएनटी कालोनी विकास नगर विजय नगर, आकाश ग्रोशर उम्र 25 वर्ष निवासी सदर इंडियन कॉफी हाउस के पीछे कैंट, सचिन डेटिया उम्र 33 वर्ष निवासी निकिता अपार्टमेंट रसल चैक ओमती, ऋषि यादव उम्र 26 निवासी इंद्रा मार्केट पावर हाउस के पास सिविल लाईन, अमित मिश्रा उम्र 26वर्ष निवासी रसल चैक मस्जिद के पास, मयंक बनारसी उम्र 26 वर्ष एवं धवल बनारसी उम्र 19 वर्ष दोनो निवासी सिघई कालोनी कोतवाली, अभिषेक पिल्ले उम्र 28 वर्ष निवासी इंडियन कॉफी हाउस के पीछे सदर, सिधांत सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी पाटबाबा के पीछे सिविल लाईन, सौरभ सिंह ठाकुर उम्र 27 वर्ष निवासी कंचनविहार कालोनी बरगी, अमित मलिक उम्र 26 वर्ष निवासी बंगाली कालोनी रांझी को पकड़ा गया, पूछताछ की गयी तो जबलपुर के अलावा जिला नरसिंहपुर, कटनी, सिवनी, सतना, उमरिया, मण्डला, दमोह के सट्टे की खाईबाजी करना स्वीकार किया। जबलपुर जिले के अलावा अन्य जिलों के  कौन कौन सटोरिये सट्टा किंग बिरजू महेश्वरी से जुडे हुये है, के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है। आज रेड कार्यवाही में पकड़े जाने के पूर्व जबलपुर, नरसिंहपुर, कटनी, सिवनी, सतना, उमरिया, मण्डला, दमोह से 43 लाख रूपये का सट्टा लिखा जाना पाया गया है।  
उल्लेखनीय है कि बिरजू महेश्वरी जिम की आड़ में बडे स्तर पर सट्टे की खाइबाजी कर रहा था, साथ मे सट्टा लिखने वाले 15 युवकों के सम्बंध में पूछने पर लोगों को बताता था कि उसके परिचित है उसके यहॉ जिम करने आते हैं। सट्टा लिखने वाले लड़कों को 8 से 10 हजार रुपये महीना देता था जो दोपहर लगभग 2 बजे आते थे और रात लगभग 9 बजे चले जाते थे,बिरजू महेश्वरी पूर्व में भी सट्टे के प्रकरण मे थाना कोतवाली मे पकड़ा गया है।
 

Tags:    

Similar News