एसबीआई ने मनाया आज़ादी का अमृत महोत्सव, कई योजनाओं के बारे में दी जानकारी

 चिखली एसबीआई ने मनाया आज़ादी का अमृत महोत्सव, कई योजनाओं के बारे में दी जानकारी

Tejinder Singh
Update: 2022-08-03 13:17 GMT
एसबीआई ने मनाया आज़ादी का अमृत महोत्सव, कई योजनाओं के बारे में दी जानकारी

डिजिटल डेस्क, चिखली। भारतीय स्टेट बैंक शाखा चिखली में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। क्षेत्रीय कार्यालय बुलढाणा के मुख्य प्रबंधक राधेश्याम चिरानिया इनके मुख्य आतिथ्य में हुए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एसबीआई के प्रबंधक राजेश कुलकर्णी ने की। इस दौरान मुख्य रूप से बैंक के द्वारा संचालित योजनाओं के तहत फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, मुद्रा ऋण, शिक्षा ऋण, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, महिला उद्यमी, जनधन खाता, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, आदिवासी हितग्राहियों के विकास के लिए विविध योजनाओं के बारे में मार्गदर्शन किया गया। इस अवसर पर कुलकर्णी ने कहा कि, बैंक के माध्यम से आजादी के समय से ही देश के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। बैंकों के माध्यम से लोग ऋण लेकर आर्थिक सहायता प्राप्त कर रहे है। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक राजेश कुलकर्णी, सुरेंद्र दहाड़े, सुनीता पवार, अंगत अवचार के साथ एस.बी.आई सभी चिखली शाखा के सभी कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में बैंक ग्राहक और अन्य लोग मौजूद थे।

Tags:    

Similar News