एमपीएससी परीक्षा में व्यापम जैसा घोटाला, युवक कांग्रेस का आरोप - मोबाईल नंबर के आधार पर हुआ सिटिंग अरेंजमेंट

एमपीएससी परीक्षा में व्यापम जैसा घोटाला, युवक कांग्रेस का आरोप - मोबाईल नंबर के आधार पर हुआ सिटिंग अरेंजमेंट

Tejinder Singh
Update: 2019-02-11 15:33 GMT
एमपीएससी परीक्षा में व्यापम जैसा घोटाला, युवक कांग्रेस का आरोप - मोबाईल नंबर के आधार पर हुआ सिटिंग अरेंजमेंट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश युवक कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि महाराष्ट्र में भी मध्य प्रदेश के चर्चित व्यापम जैसा घोटाला हुआ है। युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सत्यजीत तांबे ने कहा कि महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) की ओर से ली जानेवाली विभिन्न पदों की परीक्षा में सामूहिक नकल को प्रोत्साहित किया जा रहा है। तांबे के अनुसार आयोग की ओर से ली जानेवाली परीक्षा में परीक्षार्थियों को फार्म जमा करने से पहले एक मोबाइल नंबर पंजीकृत कराना पड़ता है। साल 2017-18 से परीक्षार्थी को सीट नंबर परीक्षार्थी के अंतिम नंबर के आधार पर आंवटित किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि यह पता चला है कि कई उम्मीदवारों ने अपने फोन के अंतिम सीरियल नंबर को उनके द्वारा परिचित उम्मीदवारों के साथ मिलान किया है। जिससे उस परीक्षार्थी की सीट उसके बगल में रहे परीक्षा में सामूहिक नकल की जा सके। परीक्षा में सीट नंबर देने का यह तरीका किसके इशारे पर तैयार किया गया है इसकी जांच की जानी चाहिए। क्योंकि यह परीक्षा से जुड़ी निष्पक्षता को प्रभावित करता है। आयोग की ओर से परीक्षा के लिए अपनाए गए इस तरीके के चलते योग्य उम्मीदावारों को बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। 

मोबाईल नंबर के आधार पर हुआ सिटिंग अरेंजमेंट

तांबे ने मांग कि है कि आयोग की आगामी परीक्षा को रद्द किया जाए और छात्रों को नए सिरे से सीट नंबर आवंटित किए जाए। तांबे ने कहा है कि यदि सरकार ने जल्द ही इस मामले को लेकर उचित कदम नहीं उठाए तो हम इस विषय को लेकर अदालत में लेकर जाएंगे। 
 

Similar News