चलते स्कूल वाहन  से सड़क पर गिरी छात्रा की मौत

चलते स्कूल वाहन  से सड़क पर गिरी छात्रा की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2019-11-21 08:41 GMT
चलते स्कूल वाहन  से सड़क पर गिरी छात्रा की मौत

डिजिटल डेस्क सतना। जसो थाना अंतर्गत कोडऱ के पास स्कूल वाहन का पिछला गेट खुलने से सात वर्षीय छात्रा सड़क पर गिर कर घायल हो गई, जिसका अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। नागौद पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बमुरहिया निवासी सिद्धार्थ सिंह की 7 वर्षीय पुत्री सृष्टि सिंह आरके कान्वेंट स्कूल जसो की छात्रा थी।  वह स्कूल की गामा गाड़ी से आती-जाती थी। हमेशा की तरह बुधवार शाम को स्कूल की छुट्टी के बाद अन्य छात्र-छात्राओं के साथ बालिका स्कूल वाहन में सवार होकर घर के लिए रवाना हो गई। शाम तकरीबन पौने 4 बजे कोडऱ के पास पहुंचते ही गामा गाड़ी का पिछला गेट अचानक खुल गया, जिससे किनारे पर बैठी सृष्टि उछलकर सड़क पर जा गिरी, जबकि गाड़ी रफ्तार में काफी आगे निकल गई। दूसरे बच्चों के चिल्लाने पर चालक ने ब्रेक लगाया और घायल बालिका को उठाकर उसी गाड़ी से नागौद अस्पताल ले आया।  जहां डाक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। इस बीच परिजन को भी खबर लग गई तो सभी लोग अस्पताल आ गए, पर तब तक चालक गाड़ी लेकर भाग चुका था। वहीं जब स्कूल प्रबंधक से सम्पर्क किया गया तो उनका फोन बंद मिला और वह अपनी क्लीनिक में भी नहीं मिले। फिलहाल नागौद पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। 
बोलेरो की टक्कर से 1 की मौत 
सभापुर थाना अंतर्गत बरहना के पास तेज रफ्तार बोलेरो क्रमांक एमपी-17-0099 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक बाइक को टक्कर मार दिया। इस दुर्घटना में मोटर सायकिल सवार अमन पुत्र अश्वनी मिश्रा और सोनू उर्फ हरिकृष्ण मिश्रा पुत्र रामलोचन मिश्रा 21 वर्ष निवासी शुकवाह थाना धारकुंडी को गंभीर चोंट आई है। दोनों को राहगीरों की मदद से बिरसिंहपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां से परिजन सोनू को बिरला हॉस्पिटल ले गए, पर वहां डाक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए।  लिहाजा जिला ले जा रहे थे तभी युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया। दूसरे युवक की हालत भी चिंताजनक बताई गई है। मृतक बिरसिंहपुर में ऑनलाइन सेंटर चलाता था। वह हमेशा बस ही गांव आया-जाता करता था, लेकिन बुधवार को अमन बाइक लेकर आ गया तो उसके साथ चल पड़ा था। 
 

Tags:    

Similar News