सागर: प्रभारी सचिव श्री व्यास ने किया कंटेनमेंट एरिया का निरीक्षण

सागर: प्रभारी सचिव श्री व्यास ने किया कंटेनमेंट एरिया का निरीक्षण

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-07-24 09:24 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, सागर। मध्यप्रदेश शासन नगरीय प्रशासन विकास विभाग प्रमुख सचिव एवं प्रभारी सचिव सागर श्री नीतेश व्यास ने गुरुवार को सागर भ्रमण के दौरान बालक कॉम्पेक्स स्थित कंटेनमेंट एरिया का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर श्री जे के जैन, कलेक्टर श्री दीपक सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार, जिला पंचायत सीईओ श्री इच्छित गढ़पाले, क्षेत्रीय स्वास्थ्य संचालक डॉ.वीरेंद्र यादव, बीएमसी के डीन डॉ आर एस वर्मा, जिला आयुष अधिकारी डॉ संजय खरे, नगर निगम उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे सहित अन्य अधिकारी डॉक्टर मौजूद थे। श्री व्यास ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि कंटेनमेंट के समय सख्ती के साथ पालन कराएं कि कोई भी व्यक्ति कंटेनमेंट एरिया से बाहर न निकले और उनका पालन किया जावे। कंटेनमेंट क्षेत्र के समस्त लोगों की स्वास्थ्य जांच कराई जाए। श्री व्यास ने बालक कांप्लेक्स कंटेनमेंट एरिया का निरीक्षण करने के दौरान नगर दंडाधिकारी श्री पवन बारिया ने बताया कि कंटेनमेंट क्षेत्र में नियमों का पालन कराए जाने हेतु पुलिस व्यवस्था तैनात की गई है। कंटेनमेंट क्षेत्र प्रभारी श्री शषांक रावत ने बताया कि प्रतिदिन सैनिटाइज, संक्रमण रोधी दवा का छिड़काव कराया जाता है एवं प्रथम कांट्रेक्ट हिस्ट्री बनाकर सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है । निरीक्षण के दौरान श्री व्यास ने निर्देश दिए कि कंटेनमेंट एरिया में समस्त मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए भी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। जिससे क्षेत्र का व्यक्ति मूलभूत सुविधाओं से वंचित न रहें।

Similar News