सिवनी - अंतरराज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़, रेकी कर चुराते थे कार

सिवनी - अंतरराज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़, रेकी कर चुराते थे कार

Bhaskar Hindi
Update: 2021-03-19 10:05 GMT
सिवनी - अंतरराज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़, रेकी कर चुराते थे कार

डिजिटल डेस्क सिवनी। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के 6 स्थानों पर 3 मार्च की रात हुई चोरी के मामले में पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी की दो कारें और एलईडी टीवी बरामद की गई हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी आदतन चोर हैं और वे कार चुराकर बेचने का काम करते थे।  गुरुवार को कोतवाली में एसडीओपी पारुल शर्मा ने बताया, घटना को अंजाम देने वाला सरगना ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र के बंगाली कॉलोनी निवासी सचिन गौहर पिता प्रेमसिंह गौहर ने जबलपुर के गोहलपुर थाना क्षेत्र के अंसार नगर निवासी साजिद पिता शमद खान के साथ मिलकर महाराष्ट्र के भंडारा से सफेद रंग की स्विफ्ट कार चुराई थी। वे 2 मार्च को सिवनी पहुंचे और रेकी की। इसके बाद वे जबलपुर चले गए। अगले दिन रात में वापस सिवनी पहुंचे। छिंदवाड़ा के अंचल धाम निवासी राजकुमार उर्फ राजू पिता द्वारकादास ललवानी के साथ मिलकर सिवनी में चोरी की घटना को अंजाम दिया। यहां से तीनों एक और कार चोरी कर छिंदवाड़ा की ओर भाग निकले। पुलिस ने टीम बनाई, जहां साजिद और सचिन स्विफ्ट कार से घूमते पाए गए। उनकी निशानदेही पर राजकुमार को भी पकड़ा गया।  उसके पास से ह्यूंडई शोरूम से चुराई गई औरा कंपनी की नई कार मिली है। चोरों से 14 लाख 46 हजार 700 रुपए का माल पुलिस ने बरामद किया। पूछताछ में तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उनके द्वारा कई क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं की गई हैं। उनके खिलाफ पुलिस ने धारा 457, 380 का मामला दर्ज किया है। 
 

Tags:    

Similar News