क्षेत्रीय असंतुलन दूर करने गठित करो समिति, राज्यपाल का राज्य सरकार को निर्देश 

क्षेत्रीय असंतुलन दूर करने गठित करो समिति, राज्यपाल का राज्य सरकार को निर्देश 

Tejinder Singh
Update: 2020-03-08 09:05 GMT
क्षेत्रीय असंतुलन दूर करने गठित करो समिति, राज्यपाल का राज्य सरकार को निर्देश 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का मानना है कि राज्य के विभिन्न विभागों में विकास के मामले में अंतर दिखाई देता है। इस लिए क्षेत्रिय असंतुलन दूर करने के लिए राज्यपाल ने राज्य सरकार से एक समिति गठित करने को कहा है। शुक्रवार को विधानमंडल के दोनों सदनों में राज्य का बजट पेश किया गया था। इसके मद्देनजर राज्यपाल ने विदर्भ, मराठवाडा व शेष महाराष्ट्र विकास महामंडल के लिए बजट में उपलब्ध राशि के वितरण को लेकर निर्देश जारी किए हैं। निधि के इस्तेमाल को लेकर निर्देश जारी करते राज्यपाल ने क्षेत्रीय असमानता के मुद्दे का भी उल्लेख किया है। राजभवन से भेजे गए निर्देश पत्र में कहा गया है कि यद्यपि अनुशेष समिति द्व्रारा 1994 में की गई गणना के तहत वित्तीय अनुशेष दूर किया गया होगा तब पर भी 1 अप्रैल 1994 से हुए क्षेत्रीय विकास असंतुलन का मूल्यांकन करना जरुरी है।

राज्य सरकार ने वर्ष 2011 में अर्थ शास्त्री डा विजय केलकर की अध्यक्षता में क्षेत्रीय विकास के लिए समिति स्थापित की थी। लेकिन सरकार ने इस समिति की सिफारिशों पर ज्यादा अमल नहीं किया। इस लिए नई समिति स्थापित कर इसकी रिपोर्ट एक वर्ष के भीतर पेश किया जाए। 

 

Tags:    

Similar News