शराब चोरी करने वाले चार नाबालिग समेत सात गिरफ्तार, एक फरार

शराब चोरी करने वाले चार नाबालिग समेत सात गिरफ्तार, एक फरार

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-29 17:53 GMT
शराब चोरी करने वाले चार नाबालिग समेत सात गिरफ्तार, एक फरार


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। देहात थाना क्षेत्र के रोहनाकलां की देशी शराब दुकान में सेंधमारी करने वालों में नगर निगम के तीन ठेका (सफाई) कर्मचारी भी शामिल है। पुलिस ने शराब दुकान में चोरी करने वाले 7 आरोपियों को पकड़ा। इनमें से चार नाबालिग है। वहीं आठवां आरोपी फरार हो चुका है। आरोपियों से पुलिस ने 675 पाव शराब जब्त की है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।
एसआई बलवंत टेकाम ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे और मुखबिर की मदद से खिरका मोहल्ला व चांदनाका से कुछ बदमाशों को पकड़ा गया था। पूछताछ में सामने आया कि शराब दुकान में आठ लोगों ने मिलकर सेंधमारी की थी। इनमें चार नाबालिग है। बाइक सवार बदमाशों ने रॉड की मदद सेे शटर तोड़ा और दुकान से शराब बाहर निकाली थी। पुलिस ने खिरकामोहल्ला निवासी 21 वर्षीय विशाल उर्फ अंकित पिता अशोक कुशवाह, चांद नाका निवासी 21 वर्षीय मीत पिता शिवनाथ पवार और 30 वर्षीय मुकुंद पिता गुरुदास पवार के अलावा चार नाबालिगों को पकड़ा गया। विशाल, मीत और मुकुंद तीनों नगर निगम के ठेका कर्मचारी है। वहीं मास्टर माइंड मोहित उर्फ रंजीत चौधरी फरार हो गया है। आरोपियों से 675 देशी निब जब्त की गई है।

Tags:    

Similar News