शीना बोरा मर्डर केस में ट्विस्ट, गुनाह कबूलने से पलटा आरोपी

शीना बोरा मर्डर केस में ट्विस्ट, गुनाह कबूलने से पलटा आरोपी

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-05 11:32 GMT
शीना बोरा मर्डर केस में ट्विस्ट, गुनाह कबूलने से पलटा आरोपी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शीना बोरा हत्याकांड में सरकारी गवाह बने श्यामवर राय ने उस पत्र को भी पहचानने से इनकार कर दिया, जिसमें राय ने क्षमादान की मांग की थी। राय ने कहा कि यह पत्र अंग्रेजी में लिखा गया था और मुझे अंग्रेजी की समझ नहीं है। इस दौरान राय ने कहा कि उसे याद नहीं है कि उसने पूछताछ करने वाले अधिकारियों के सामने कहा था कि उसे इकबालिया बयान देना है और अपना गुनाह कबूल करना है।

मैंने मजिस्ट्रेट के सामने भी नहीं कहा था कि मुझे अपना गुनाह कबूल करना है। राय ने CBI कोर्ट के जस्टिस जेसी जगदाले के सामने शुक्रवार को यह बात कही। अदालत में राय से जिरह चल रही है। इंद्राणी के वकील सुदीप पासबोला के सवालों का जवाब देते हुए राय ने कहा कि CBI के अधिकारी उससे जेल में मिलने के लिए आते थे। वह अधिकारियों को शीना की हत्या के बारे में जानकारी देना चाहता था। राय ने कहा कि मुझे याद नहीं है किसी पुलिस अधिकारी ने अथवा किसी अन्य ने मुझसे कहा हो कि यदि मैं अपना गुनाह कबूल करूंगा तो मुझे सरकारी गवाह बनाया जाएगा और मेरी सजा कम हो जाएगी।

Similar News