जैन मुनि के मुद्दे पर चुनाव आयोग पहुंची शिवसेना

जैन मुनि के मुद्दे पर चुनाव आयोग पहुंची शिवसेना

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-24 14:23 GMT
जैन मुनि के मुद्दे पर चुनाव आयोग पहुंची शिवसेना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना ने बीजेपी पर धर्म के आधार पर मीरा-भायंदर मनपा चुनाव जीतने का आरोप लगाया है। पार्टी का कहना है कि धर्म के आधार पर वोट की अपील चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। इसको लेकर उसने चुनाव आयोग से शिकायत की है।

शिवसेना सांसद संजय राऊत ने  कहा कि मीरा-भायंदर मनपा चुनाव के लिए जैन मुनि नैपद्म सागरजी महाराज ने बीजेपी के पक्ष में वोट देने की अपील की थी। राऊत ने बताया कि इसको लेकर हमने केंद्र और राज्य चुनाव आयोग में शिकायत की है। जैन मुनि नैपद्म सागर जी ने कहा था कि यह चुनाव आरपार की लड़ाई है। इसमें हिंसा जीतेगी या अहिंसा की जीत होगी, आप का एक वोट हजारों पशुओं की जान बचा सकता है। आप अगर वोट नहीं देंगे तो नए कत्लखाने खुलेंगे। आप वोट नहीं देंगे तो मोदी-फडणवीस कमजोर हो जाएंगे।

Similar News