नितेश राणे के सामने से नहीं हटी शिवसेना, कोंकण में युति में विवाद

नितेश राणे के सामने से नहीं हटी शिवसेना, कोंकण में युति में विवाद

Tejinder Singh
Update: 2019-10-07 17:02 GMT
नितेश राणे के सामने से नहीं हटी शिवसेना, कोंकण में युति में विवाद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा और शिवसेना की महायुति प्रदेश की सभी सीटों के लिए हुई है लेकिन सिंधुदुर्ग की कणकवली सीट पर दोनों दल आमने-सामने होंगे। कणकवली सीट पर भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के बेटे नितेश राणे को उम्मीदवारी दी है लेकिन इसी सीट पर शिवसेना ने सतीश सावंत को प्रत्याशी के रूप में उतारा है। सोमवार को उम्मीदवारों के नामांकन वापसी के अंतिम दिन सतीश सावंत ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया। इससे कणकवली सीट पर नितेश और सामंत के बीच मुकाबला तय है। सावंत के मैदान में बने रहने के बाद स्पष्ट है कि शिवसेना और भाजपा की महायुति भले हो गई है लेकिन शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे अब भी राणे परिवार को लेकर सहज नहीं हैं। साल 2014 के विधानसभा चुनाव में नितेश ने कांग्रेस के टिकट पर कणकवली से जीत हासिल की थी। 
 

Tags:    

Similar News