विधान परिषद की राज्यपाल नामित 12 रिक्त सीटों का बंटवारा, शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस को मिलेंगी चार-चार सीटें 

विधान परिषद की राज्यपाल नामित 12 रिक्त सीटों का बंटवारा, शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस को मिलेंगी चार-चार सीटें 

Tejinder Singh
Update: 2020-10-14 12:31 GMT
विधान परिषद की राज्यपाल नामित 12 रिक्त सीटों का बंटवारा, शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस को मिलेंगी चार-चार सीटें 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में सत्ताधारी महाविकास आघाड़ी ने विधान परिषद की राज्यपाल नामित 12 रिक्त सीटों के बंटवारे का फार्मूला तय कर लिया है। विधान परिषद की 12 रिक्त सीटों में शिवसेना को चार, राकांपा को चार और कांग्रेस को चार सीटें मिलेंगी। बुधवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष तथा प्रदेश के राजस्व मंत्री बालासाहब थोरात ने यह जानकारी दी। थोरात ने कहा कि विधान परिषद की राज्यपाल नामित सीटों को लेकर अब महाविकास आघाड़ी सरकार में नहीं है। सरकार के तीनों घटक दलों को चार-चार सीटें मिलेंगी।

विधान परिषद की राज्यपाल नामित 12 रिक्त सीटों के बंटवारे का फार्मूला तय  

थोरात ने कहा कि राज्यपाल नामित 12 रिक्त सीटों पर नियुक्ति करने के लिए राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी को सिफारिश करने संबंधित प्रस्ताव राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में उचित समय पर मंजूर किया जाएगा। इससे पहले शिवसेना राज्यपाल नामित 12 सीटों में से पांच सीट चाह रही थी। इसको लेकर कांग्रेस में नाराजगी थी। कांग्रेस का कहना था कि राज्यसभा की सात सीटों पर हुए चुनाव और मई महीने में विधान परिषद की नौ सीटों पर हुए चुनाव में पार्टी को कम सीटें मिली हैं। इसलिए कांग्रेस को कम से कम चार सीटें मिलनी चाहिए। 

Tags:    

Similar News