संजय राऊत बोलो - भाजपा ने ली राज ठाकरे की बली     

शिवसेना का बड़ा हमला संजय राऊत बोलो - भाजपा ने ली राज ठाकरे की बली     

Tejinder Singh
Update: 2022-05-04 15:25 GMT
संजय राऊत बोलो - भाजपा ने ली राज ठाकरे की बली     

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत ने दावा किया है कि लाउडस्पीकर विवाद में भाजपा ने मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे की बली ली है। बुधवार को शिवसेना प्रवक्ता राऊत ने कहा कि भाजपा ने मनसे के कंधे पर बंदूक रख कर महाराष्ट्र में हिंदुत्व का गला घोंट दिया है। हिंदुओं और श्रद्धालुओं के लिए आज का दिन काला दिवस है। मस्जिदों के लाउडस्पीकर के खिलाफ राज ठाकरे के आंदोलन की बाबत शिवसेना सांसद राऊत ने कहा कि राज ठाकरे का इस्तेमाल राजनीति के लिए किया गया है। उनका लाउडस्पीकर उन पर ही भारी पड़ रहा है। हम चुनाव के लिए तैयार हैं। हम पर इन सब का कोई असर नहीं होगा। राऊत ने कहा कि राज ठाकरे के लाउडस्पीकर का विषय सामाजिक नहीं बल्कि धार्मिक है। उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला 2005 का है। इसके पहले भाजपा-मनसे क्यों चुप थी। उन्होंने कहा कि गुप्तचर विभाग सहित अन्य विभागों की रिपोर्ट के अनुसार आज शिर्डी, त्रम्बेकेश्वर सहित कई सुप्रसिद्ध देवस्थलों के आसपास के लोग लाउडस्पीकर का इस्तेमाल रोके जाने से आरती का लाभ नहीं ले सके। इससे लाखों हिंदु श्रद्धालुओं को परेशानी हुई है। मस्जिदों के लाउडस्पीकर को निशाना बनाने के चक्कर में भाजपा और उसके छुपे मित्रों ने हिंदुत्व का गला घोटने का काम किया है।    

राज ठाकरे का नाम लिए बगैर राऊत ने कहा कि बाला साहेब का पुराना वीडियो लोगों को भेज रहे लोगों को बाला साहेब को समझना चाहिए। जिसने बाला साहेब से गद्दारी की, जिसने उनके विचार छोड़ दिए। उनकों हमें बाला साहेब के बारे में सीखाने की जरुरत नहीं है। आज भी हमारी सांस बाला साहेब के नाम पर चलती है। बाला साहेब ने लाउडस्पीकर, सड़कों पर नमाज जैसे विषयों को उठाया था और सत्ता में आने पर सड़कों पर होने वाली नमाज को बंद भी किया था। जबकि लाउडस्पीकर के मामले में सुप्रीम कोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ा और लाउडस्पीकर बंद हो गए।          

 
 

Tags:    

Similar News