शिवसेना नेता केसकर की बीजेपी को सलाह, राणे को पार्टी में न करे शामिल, ये होगा नुकसान

शिवसेना नेता केसकर की बीजेपी को सलाह, राणे को पार्टी में न करे शामिल, ये होगा नुकसान

Bhaskar Hindi
Update: 2017-09-24 11:37 GMT
शिवसेना नेता केसकर की बीजेपी को सलाह, राणे को पार्टी में न करे शामिल, ये होगा नुकसान

डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद। जालना में शिवसेना नेता और गृह राज्यमंत्री दीपक केसरकर ने भाजपा को सलाह दी कि नारायण राणे को पार्टी में नहीं शामिल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि राणे आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं, जो अपराध की सीढ़ी चढ़कर बड़े हुए हैं। एसे में भाजपा को बाद में पछताने की बजाए आज ही उन्हें रोकना चाहिए। क्योंकि महाराष्ट्र संतों की भूमि है और जहां अपराधीकरण के लिए उदारता नहीं अपनाई जा सकती। 

जनता खामोश नहीं रहेगी

केसरकर ने कहा कि यदि भाजपा अपराधीकरण को बढ़ावा देती है, तो जनता आंखें मूंदकर चुप नहीं रहेगी। केसरकर ने कहा कि राणे शिवसेना विधायकों की तोड़फोड़ के दावे पैसे के दम पर ही कर रहे हैं। हालांकि वह अपने मंसूबे में सफल नहीं होंगे। नितेश राणे का नाम लिए बिना केसरकर ने कहा कि किसी सीनियर सिटीजन पर हाथ उठाना हमारी संस्कृति नहीं है।

Similar News