शरद पवार से मिले अरुण शौरी, मोदी के खिलाफ विपक्ष का नेतृत्व करने का किया आग्रह

शरद पवार से मिले अरुण शौरी, मोदी के खिलाफ विपक्ष का नेतृत्व करने का किया आग्रह

Tejinder Singh
Update: 2018-09-12 16:33 GMT
शरद पवार से मिले अरुण शौरी, मोदी के खिलाफ विपक्ष का नेतृत्व करने का किया आग्रह

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा के बागी नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी ने बुधवार को मुंबई में राकांपा नेता शरद पवार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पवार से करीब एक घंटे तक देश की राजनीतिक हालात पर चर्चा की। वाजपेयी मंत्रिमंडल में मंत्री रहे शौरी इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रखर आलोचक हैं। सूत्रों के अनुसार शौरी ने पवार से कहा कि वे प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ विपक्षी गठबंधन का नेतृत्व करें। इस पर पवार ने उन्हें आश्वासन दिया कि ‘मैं विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश करूंगा।’ इस दौरान राकांपा सांसद सुप्रीया सुले, माजिद मेनन, पूर्व जज अभय थिप्से व राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक मौजूद थे।     

Similar News