मुंबई के नायर अस्पताल में ट्रायल के लिए आगे आए छह बच्चे

कोवोवैक्स का ट्रायल मुंबई के नायर अस्पताल में ट्रायल के लिए आगे आए छह बच्चे

Tejinder Singh
Update: 2021-10-17 09:56 GMT
मुंबई के नायर अस्पताल में ट्रायल के लिए आगे आए छह बच्चे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नायर अस्पताल में कोवोवैक्स वैक्सीन का ट्रायल शुरू हो गया, जो कि 2 से 17 साल की उम्र के लगभग 900 बच्चों पर किया जा रहा है। हालांकि इस ट्रायल के लिए 6 बच्चे ही आगे आए हैं। जानकारों की माने तो अगले 6 महीनों तक बच्चों पर वैक्सीन का परीक्षण किया जाएगा। जायडस कंपनी के जायकोवि-ड वैक्सीन के ट्रायल के लिए बीएमसी के नायर अस्पताल का चयन हुआ था। 

उस वक्त 12 से 18 साल की उम्र तक के 50 बच्चों पर ट्रायल होना था, लेकिन उतने बच्चे नहीं मिले थे। कुछ ही आगे आए। "कोवोवैक्स" के दौरान भी यही रुझान नजर आ रहा है। ट्रायल के लिए तीन श्रेणी बनाई गई है। पहली श्रेणी 2 से 7 साल उम्र के बच्चों की है। इसी तरह दूसरी श्रेणी 8 से 11 और तीसरी श्रेणी में 12 से 17 साल तक बच्चों को रखा है। ट्रायल में शामिल बच्चों के स्वास्थ्य पर निगरानी रखी जाएगी। जिसका समय छह महीने तक होगा, हालांकि इस सबके लिए बच्चों के अभिभावकों से सहमति-पत्र जरूरी होगा।

Tags:    

Similar News