विधानसभा में उठा राम मंदिर चंदे का मुद्दा, नाना पटोले ने पूछा- कौन हैं जबरन वसूली करने वाले लोग

विधानसभा में उठा राम मंदिर चंदे का मुद्दा, नाना पटोले ने पूछा- कौन हैं जबरन वसूली करने वाले लोग

Tejinder Singh
Update: 2021-03-04 14:19 GMT
विधानसभा में उठा राम मंदिर चंदे का मुद्दा, नाना पटोले ने पूछा- कौन हैं जबरन वसूली करने वाले लोग

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राममंदिर के नाम पर वसूले जा रहे चंदे का मुद्दा गुरूवार को विधानसभा में गूंजा। कांग्रेस नेता नाना पटोले ने सवाल किया कि किस चैरिटी कानून के तहत यह चंदा वसूला जा रहा है। पटोले ने बताया कि मनोहर कुलकर्णी नाम के एक व्यक्ति ने उन्हें जानकारी दी कि उससे राम मंदिर के नाम पर चंदा मांगा गया और पैसे नहीं देने पर धमकाया गया। क्या प्रभू श्रीराम ने इन्हें चंदा वसूलने का ठेका दिया है। इसका जवाब मिलना चाहिए कि राम के नाम पर पैसा वसूलने वाले ये लोग कौन हैं। इस पर विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जिसे फिरौती वसूलने की आदत हो उसे समर्पण निधि का नहीं पता चलेगा। 

फडणवीस ने चुनौती दी कि अगर हिम्मत है तो राममंदिर पर चर्चा करके दिखाएं। पटोले के बयान से नाराज भाजपा सदस्य जय श्री राम के नारे लगाने लगे। दूसरी ओर शिवसेना सदस्यों ने भी छत्रपति शिवाजी महाराज की जय के नारे लगाने शुरू कर दिए जिसके बाद सदन का कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।

Tags:    

Similar News