छिन्दवाड़ा: ग्राम अर्जुनवाड़ी की श्रीमती गनेशी धुर्वे ने अपने नवनिर्मित आवास में किया गृह प्रवेश

छिन्दवाड़ा: ग्राम अर्जुनवाड़ी की श्रीमती गनेशी धुर्वे ने अपने नवनिर्मित आवास में किया गृह प्रवेश

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-09-14 11:36 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, छिन्दवाड़ा। छिन्दवाड़ा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 12 सितंबर को गृह प्रवेशम् कार्यक्रम का शुभारंभ कर मध्यप्रदेश के 1.75 लाख प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण में हितग्राहियों को डिजीटल माध्यम से आवास उपलब्ध कराने के तारतम्य में छिन्दवाड़ा जिले की जनपद पंचायत मोहखेड़ के ग्राम अर्जुनवाड़ी की श्रीमती गनेशी धुर्वे पति गलीसा को अपना स्वयं का पक्का आवास भी मिल गया है । इस आवास में गृह प्रवेश करने से श्रीमती गनेशी धुर्वे और उसका परिवार अत्यंत प्रसन्न है । प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण का लाभ मिलने के साथ ही इस परिवार को प्रदेश सरकार की 27 अन्य योजनाओं का लाभ भी मिला है । इस योजना से श्रीमती धुर्वे के जीवन में स्वास्थ्य, शिक्षा और आर्थिक क्षेत्र में भी बदलाव आया है और वे अपना स्वयं के मकान का सपना पूरा होने के कारण शासन की इस योजना को वरदान मान रहे हैं । ग्राम अर्जुनवाड़ी की श्रीमती गनेशी धुर्वे के परिवार में पति श्री गलीसा धुर्वे के साथ ही 3 बच्चों का परिवार है जिसमें से पुत्री कुमारी किरण धुर्वे स्नातकोत्तर तक अपनी शिक्षा पूरी कर चुकी है तथा एक पुत्र श्री हरीश धुर्वे कक्षा 12वीं और दूसरा पुत्र श्री नीरज धुर्वे कक्षा 10वीं में अध्ययनरत है । श्रीमती धुर्वे के पास लगभग 3 एकड़ भूमि है जिसमें मक्का आदि फसल लेते है । पहले वे कच्चे मकान में रहती थी और आय के साधन कम होने के कारण स्वयं का पक्का मकान नहीं बना पा रही थी । वे जिस कच्चे मकान में रहती थी, बारिश में उन्हे बहुत परेशानी होती थी । उनके मन में अपने स्वयं का पक्का मकान बनाने का विचार कई बार आया, किंतु वे नहीं बना पाई । इस बीच उन्हे जानकारी प्राप्त हुई कि कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन के मार्गनिर्देशन में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेंद्र सिंह नागेश द्वारा जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत जरूरतमंद हितग्राहियों को आवास स्वीकृत किये जा रहे है तो उनके मन में अपना सपना पूरा करने की उम्मीद जाग उठी । उन्होंने ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव से संपर्क किया तथा आवास स्वीकृत होने पर अब उन्हे पक्का मकान बनकर मिल गया है । गृह प्रवेश कर वे अपने पक्के मकान में अपने परिवार के साथ निवास करने लगी है । इस आवास में उन्हे स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय निर्माण के साथ ही सौभाग्य योजना के अंतर्गत विद्युतीकरण का लाभ मिला है । उज्जवला योजना के अंतर्गत रसोई गैस मिल गई है । नि:शुल्क राशन और जल आपूर्ति का लाभ भी उन्हे मिल रहा है । उनके पक्के आवास के आस-पास फलदार पौधों का रोपण किया गया है तथा मनरेगा से मजदूरी भी मिल रही है । अपना सपना पूरा हो जाने पर वे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और जिला प्रशासन को धन्यवाद दे रही हैं । साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण का लाभ लेने के लिये अन्य जरूरतमंदों को भी प्रेरित कर रही हैं ।

Similar News