पुलिस अधीक्षक के जूते में निकला सांप - चिकित्सक से करवाई जाँच, जबलपुर रवाना

पुलिस अधीक्षक के जूते में निकला सांप - चिकित्सक से करवाई जाँच, जबलपुर रवाना

Bhaskar Hindi
Update: 2020-08-10 13:42 GMT
पुलिस अधीक्षक के जूते में निकला सांप - चिकित्सक से करवाई जाँच, जबलपुर रवाना

डिजिटल डेस्क पन्ना। जिले के पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी जिस समय जूता पहन रहे थे उसी समय जूते के अंदर एक सांप मौजूद था जो मोजा निकालने के दौरान वहां से निकलकर बाहर आया, इस तरह अचानक सांप के बाहर आने पर कहीं सांप के द्वारा काट तो नहीं लिया गया है इन अशंकाओं के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने जिला चिकित्सालय पन्ना के सिविल सर्जन डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय को जानकारी दी। जिसके बाद तत्काल ही चिकित्सक डॉ. उपाध्याय द्वारा उनके बंगले पहुंचकर जाँच की गई तो उन्हे सांप के काटे जाने के कोई लक्षण समझ नहीं आये। करीब एक घण्टे तक पुलिस अधीक्षक के स्वास्थ्य की वहीं निगरानी की गई, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक जबलपुर में जाँच कराने के लिए चले गए है। पूरे घटनाक्रम के संबंध में बताया गया है कि पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी आज 10 अगस्त दोपहर 12 : 45 मिनट पर अपने बंगले से ऑफिस जाने के लिए तैयार होकर बाहर निकले और जूता पहनने के लिए उन्होने मोजे पहनें तथा जैसे ही जूते के अंदर उन्होने अपना दाहिना हांथ डाला तो उन्हे जूते के अंदर गुल-गुल होने का एहसास हुआ तो तत्काल उन्होने अपना हांथ बाहर निकाला और जूते को झटका तो एक सांप निकला। जिसकी जानकारी तत्काल ही अपनी धर्मपत्नि को दी जिस पर उन्होने दाहिने हांथ की ऊंगली को रस्सी से बांध दिया तथा जिला चिकित्सालय पन्ना में जानकारी दी गई। जिसके बाद जांच के लिए सिविल सर्जन डॉ. उपाध्याय पहुंचे। करीब 01 घण्टे के बाद पुलिस अधीक्षक एहतियातन सुरक्षा की दृष्टि से ईलाज जांच के लिए जबलपुर चले गए।
इनका कहना है
प्राथमिक जाँच में सांप काटे जाने के कोई लक्षण प्रतीत नहीं हुये लगभग एक घण्टे तक वहीं बैठकर देखा गया, उनको कोई लक्षण नहीं आये। चूँकि दाहिने हांथ की ऊंगली में रस्सी बांधी गई थी उससे जरूर ऊंगली में सूजन आ गई थी।
डॉक्टर व्ही.एस. उपाध्याय  सिविल सर्जन, जिला चिकित्सालय पन्ना।
 

Tags:    

Similar News